छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में निशुल्क ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध

सारंगढ़ न्यूज / कलेक्टर महोदय जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशन में एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सारंगढ़ डॉ दीपक जायसवाल के मार्गदशन में जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में सर्जरी से सम्बंधित मरीजों को ऑपरेशन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी तारतम्य में सिविल सर्जन डॉ दीपक जायसवाल ने जिले के समस्त नागरिको से अपील करते हुए निवेदन किया है कि जिन भी मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता है। वे जिला चिकित्सालय सारंगढ़ के ओ पी डी कक्ष क्र 04 में आकर डॉ राकेश साहू , सर्जरी विशेषज्ञ, से आवश्यक जाँच कराकर निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा का लाभ ले सकते है । सर्जरी के लिए मरीज अपना आयुष्मान कार्ड साथ लेकर आवें। आयुष्मान कार्ड नही होने पर राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की प्रति साथ में लेकर आवें।




