CHHATTISGARHSARANGARH

जिला युवा कांग्रेस ने नवापाली पहुंचकर कैलाश नायक के जन्मदिन पर केक कटवाकर दी बधाई

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

पूर्व मंत्री डॉ शक्राजित नायक के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

ललित साहू जिलाध्यक्ष, विक्की पटेल, विनोद भारद्वाज, प्रकाश तिवारी, राकेश जाटवर, डेविड कुर्रे सत्या निषाद के साथ युवा साथियों ने दी शुभकामनाएं

ताराचंद पटेल गोल्डी नायक किशोर पटेल अरुण शर्मा सतीश श्रीवास प्रमोद नायक धर्मेंद्र चौहान रामसिंग सुशील ने दी शुभकामनाएं

न्यूज़ सारंगढ़/ बिलाईगढ़ जिला युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बरमकेला के ग्राम नवापाली निवास पहुंच कर अंचल के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता कैलाश शक्राजित नायक के जन्मदिन पर केक कटवा कर उन्हें शुभकामनाएं दी साथ ही नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ललित साहू के साथ जिला उपाध्यक्ष विजय विक्की पटेल, जिला महासचिव विनोद भारद्वाज, प्रकाश तिवारी, राकेश जाटवर, सत्या निषाद, डेबिट कुर्रे के साथ दर्जनों युवाओं ने कैलाश नायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए परिवार जन से भेंट की। उक्त क्षण में कैलाश नायक जी गदगद हो उठे और कहां कि यह मेरे लिए स्मरणीय पल है उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद पटेल, संपादक गोल्डी नायक जिला कांग्रेस के महामंत्री, किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष, अरुण शर्मा विधायक प्रतिनिधि, ओंमकार पटेल सरपंच संघ अध्यक्ष, प्रमोद नायक, सुशील पटेल, सतीश श्रीवास, रामसिंह ठाकुर, धर्मेंद्र चौहान मीडिया से अरुण निषाद, शोभादास मानिकपुरी, स्वर्ण कुमार भोई, देवराज दीपक मीडिया के साथी भी शामिल रहे तत्पश्चात नव निर्वाचित युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सरिया नवापाली चौक पहुंचकर वहा स्थापित पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ शक्राजीत नायक जी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। युवा कांग्रेस की साथियों ने डॉक्टर शक्राजीत नायक अमर रहे,,, उत्तरी जांगड़े जिंदाबाद चंद्रदेव राय जिंदाबाद, प्रकाश नायक जिंदाबाद, अरुण मालाकार जिंदाबाद के गगनचुंबी नारे लगाए, फिर वह सभी जनपद पंचायत में आयोजित कैलाश नायक के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button