जिला युवा कांग्रेस ने प्रांजल मानसिक वी दिव्यांग स्कूल में मनाया कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल का जन्म दिवस
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
दिव्यांग बच्चों के हाथ से केक कटवा कर सादगीपूर्ण ढंग से मनाया उमेश पटेल जी का जन्मदिन
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ प्रांजल मानसिक एवं दिव्यांग स्कूल पहुंचकर जिला युवा कांग्रेस और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने अपने चहेते नेता नंदेली नंदन कैबिनेट मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल जी के जन्मदिवस पर विकलांग बच्चों के हाथ से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया। उन्होंने उमेश पटेल जी के दीर्घायु जीवन की तथा स्वास्थ्य लाभ की कामना की उन्होंने बच्चों को बताया कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी कितने सादगी पूर्ण है और आज आप सबके बीच उनका जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीके से मना कर सर्व समाज को हम संदेश दे रहे हैं। उक्त अवसर पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ललित कुमार साहू ने सभी विकलांग बच्चों के लिए वेशभूषा ड्रेस युवक कांग्रेस की ओर से प्रदान करने की घोषणा की। उक्त अवसर पर युवक कांग्रेस ने बच्चों को केक समोसे चॉकलेट मिष्ठान वितरण की।
वरिष्ठ कांग्रेसी गोल्डी नायक महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ने उमेश पटेल जी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बहुत ही सरल सादगीपूर्ण व यूथ आईकॉन नेता बताया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे राधे जयसवाल गोल्डी नायक अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका श्रीमती कमला किशोर निराला पार्षद, कमल कांत निराला पार्षद, अश्वनी चंद्रा अधिवक्ता, किशोर निराला, कमल यादव कॉलेज जनभागीदारी सदस्य, ललित साहू जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस, जिला उपाध्यक्षगण विजय विक्की पटेल, वसीम मोहम्मद, बाबूलाल सिदार, जिला महासचिव गण प्रकाश तिवारी, राकेश जाटवर, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र वारे, मयंक पटेल, शाहजहां खान, विस महासचिव योगेश मनहर, अलकाश मोहम्मद, अंकित पटेल, बिजेंद्र पटनायक, इंद्रजीत मेहरा, रामसिंह, जितेंद्र पुराइन्न, रोहन बानी, हारून खान, राजापुरी गोश्वमी, इलयास खान, गोलू यादव, गोल्डी खान, इरफान खान, साहिल खान, इमरान खान, तौफीक राजा, आता यादव, शैलेंद्र साहू, अरुण निषाद प्रांजल मानसिक एवं दिव्यांग जन कल्याण समिति के शिक्षक गण नन्हे बच्चे एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल रहे।