CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

जिले के गावों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तिथियां

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 8 जनवरी 2024/विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिला प्रशासन द्वारा रूट चार्ट तैयार किया गया है। इसके अनुसार यात्रा 9 जनवरी को सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम कटेकोनी, कुधरी, हिच्छा, टिमरलगा, कनकबीरा, बटाऊपाली ब, खरवानी बड़े माधोपाली में, 10 जनवरी को बरभाठा अ, बोरिदा, बरदुला, तिलाईदादर, दानसरा, रेडा, हरदी में, 11 जनवरी को रीवापार, बटाऊपाली अ, डडाईडीह, खैरा छोटे , गोड़ा, खरवानी छोटे, सिंगारपुर, फर्सवानी में, 12 जनवरी को जसपुर, गंतुली बड़े, भोथली, भेडवन, गोडिहारी, दुर्गापाली, चंवरपुर और भंवरपुर में किया जाएगा।
इसी प्रकार 9 जनवरी को बरमकेला विकासखंड के ग्राम मारोदहरा, बड़े आमाकोनी, दुलोपाली और घोघरा में, 10 जनवरी को डभरा,लोधिया, डूमरपाली और गौरडीह में, 11 जनवरी को चांटीपाली, कंचनपुर ब, बिरनीपाली और परधीयापाली में, 12 जनवरी को लिंजिर, कपरतूंगा, डोंगरीपाली और कोकबहाल में किया जाएगा।
इसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखंड में 9 जनवरी को ग्राम खैरझिटी, भंडोरा, खुरदरहा, गेंडापाली में, 10 जनवरी को भिनोदा, गगोरी, बिलासपुर, मुड़पार (स), ओडकाकान और मोहतरा (न) में किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button