जिले में आयोजित हो रहा है राजस्व शिविर
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 10 अगस्त 2023/ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिले के तीनों विकासखंड सारंगढ़ बरमकेला और बिलाईगढ़ के राजस्व सर्किलों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, उन शिविर केंद्रों में नदीगांव, कोतरी, केडार, जुनवानी, हट्टापाली, रिसोरा, बटाउपाली, नौरंगपुर, सांकरा, लुकापारा, डोंगरीपाली, धनीगांव, लेंध्रा, दुरुग, तेंदुदरहा, दानसरा का नाम शामिल है। इन शिविरों में नामांकन, नक्शा बटांकन, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, रिकार्ड दुरुस्ती, किसान किताब की द्वितीय प्रति, बाढ़, वर्षा से मकान, पशु, फसल की क्षति, जानमाल की हानि, नदी तालाब में मृत्यु, आकाशीय बिजली से मृत्यु आदि का प्राकृतिक आपदा (आरबीसी 6-4) के तहत प्रकरण दर्ज किया जा सकता है, जिसके तहत प्रति व्यक्ति की मृत्यु पर 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।