जिले में सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान का हो रहा प्रभावी क्रियान्वयन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ डॉ.एफ.आर.निराला के मार्गदर्शन में 15 दिसंबर 2022 तक चल रहे सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान में लगभग 6.5 लाख व्यक्तियों के जांच एवं परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के मध्य चरण तक जिला के लगभग 4.05 लाख लोगों का मितानिनों के द्वारा स्क्रीनिंग पश्चात 703 टीबी के संभावित मरीज चिन्हित किए गए, जिसमें से 418 के द्वारा लैब में स्पूटम एवं एक्स-रे परीक्षण कराया गया। इस दौरान 7 मरीजों का उपचार प्रारंभ किया गया, जबकि कुष्ठ के 651 संभावित मरीज चिन्हित किए गए जिसमें से चिकित्सा अधिकारियों एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा 79 का परीक्षण कर 19 कंफर्म केस का उपचार प्रारंभ किया गया है।
सीएमएचओ डॉ.निराला ने बताया कि विभाग में और भी कई कार्यक्रम एक साथ चल रहे हैं, जिसमें बीते 21 नवंबर से 12 दिसंबर 2022 तक चल रहे नसबंदी पखवाड़ा के तहत 6 पुरुषों तथा 27 महिलाओं का सफलतापूर्वक नसबंदी ऑपरेशन कराया गया। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में नियमित टीकाकरण अभियान में 15 से 49 वर्ष के आयु वर्ग के महिलाओं का एचबी जांच एवं 30 से अधिक आयु समूह के लोगों के गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ कुष्ठ के शंकास्पद मरीजों को सत्यापित की जाएगी। जबकि टीबी के संभावित मरीजों को अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर स्पुटम जांच या आवश्यकतानुसार एक्स-रे कराने को कहा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित तीनों विकासखंड चिकित्सा अधिकारी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री नन्दलाल इजारदार द्वारा लगातार क्षेत्र के भ्रमण कर खोजी दल को प्रोत्साहित करते हुए संभावित मरीजों का परीक्षण भी किया जा रहा है। सीएमएचओ ने अभियान के शेष दिनों में सभी लोगों को स्क्रीनिंग कराकर मितानिनों के सहयोग करने व जिला को टीबी व कुष्ठ मुक्त बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की अपील की।