ठंड में चाय की चुस्कियां लेने सारंगढ़ अमृत्तुल्य बप्पा बेकरी पहुंचे संसदीय सचिव
![](https://prakharaawaj.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221231-WA0383-780x470.jpg)
“प्रखरआवाज@न्यूज”
पत्रकारों के साथ ली गुड़ की चाय की चुस्कियां
![](https://prakharaawaj.com/wp-content/uploads/2022/12/IMG-20221231-WA0382-1024x466.jpg)
सारंगढ़ न्यूज़ बरमकेला कार्यक्रम से लौटते वक्त संसदीय सचिव माननीय चंद्र देव राय विधायक बिलाईगढ़ और उनके समर्थक सारंगढ़ अमृत्तुल्य चाय सेंटर बप्पा बेकरी पहुंचे वहां उन्होंने सारंगढ़ टाइम्स के संपादक अमितेश केसरवानी केलो प्रवाह के पत्रकार राजा खान इंद्रजीत सिंह मेहरा अरुण निषाद लालू थवाईत और उनके मित्रों से मुलाकात की। शर्द ठंड में गुड़ की चाय की चुस्कियां ली उनके साथ प्रेस संपादक गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ, पंकज चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष सरसीवा दोष राम साहू साहू समाज जिला अध्यक्ष, डॉ अनंत, सिदार जी, दीपक केजरीवाल ललित साहू जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, प्रकाश तिवारी युवा कांग्रेस महासचिव पत्रकार, विनोद भारद्वाज जिला महासचिव, विजय विक्की पटेल उपाध्यक्ष, मोहम्मद वसीम उपाध्यक्ष, राजेंद्र बारे उपाध्यक्ष, रामेश्वर चंद्रा, अभिषेक शर्मा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष, हेमंत चंद्रा, धनेश भारद्वाज, शैलेंद्र साहू, राहुल मैत्री आदि युवा साथी साथ रहे।