डीएसपी तहसीलदार और टीआई ने त्योहारों को लेकर सारंगढ़ थाने में ली शांति समिति की बैठक
“प्रखरआवाज@न्यूज”
एक दूसरे के त्योहारों का करें सम्मान सौहाद्र व हर्ष से मनाए त्यौहार – मनीष कुंवर डीएसपी
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक और भ्रामक संदेश फैलाने से बचे होगी कार्रवाई – थाना प्रभारी विंटन साहू
सारंगढ़ न्यूज़ सारंगढ़ थाने में डीएसपी मनीष कुमार तहसीलदार आयुष तिवारी और थाना प्रभारी विंटन साहू ने त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गौरतलब हो कि आगामी तारीखों में परशुराम जयंती और रमजान के पावन पर्व ईद के त्यौहार आने वाले हैं जिसे देखते हुए उपस्थित आम नागरिकों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों समाज प्रमुखों मीडिया सभी वर्गों से शांति बनाए रखें और त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ सौभाग्य पूर्वक मनाने की अपील की गई साथ ही सोशल मीडिया और मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट या फिर ऐसे पोस्ट जिससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो उसे डालने से बचने की सलाह और हिदायत दी गई।
आज दोपहर सारंगढ थाने में एसपी आशुतोष सिंह के निर्देश पर डीएसपी एचओ मनीष कुंवर के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सभी धर्म के नागरिकों की उपस्थिति रही तथा नागरिकों ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने चौंक चौरहों पर पुलिस बल लगाने, पेट्रोलिंग बढाने सम्बन्धी सुझाव दिए वहीं जिला प्रशासन की ओर से डीएसपी एसओ ने नागरिकों से शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील कि। इस दौरान लगभग सभी वर्ग व संगठनों सहित राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही। खेल मैदानों में हो रही शराब खोरी सार्वजनिक स्थलों में शराबियों के जमावड़े चोरी जैसे कई पीसो पर मीडिया के साथियों ने संबंधित अधिकारियों से सवाल किए।
उक्त अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिक नंदकिशोर केजरीवाल पूर्व चेंबर उपाध्यक्ष, आशीष केसरवानी चेंबर, सूरज तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी, अरविंद हरिप्रिय भाजपा नेता, अजय बंजारे नपा विधायक प्रतिनिधि, अमित अग्रवाल पूर्व नपा अध्यक्ष, अमित तिवारी जिला भाजपा उपाध्यक्ष पार्षद, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री संपादक, सत्येंद्र बरगाह पार्षद, मयूरेश केशरवानी पार्षद, महेंद्र थवाईत पार्षद प्रतिनिधि, मनोज जायसवाल भाजपा मंडल नगर अध्यक्ष, लायंस महेंद्र केजरीवाल समाज सेवी, कुलदीप आहूजा, हरविंदर पाल, सोनू छाबड़ा, बंटी बग्गा, शाहजहां खान मुस्लिम जमात पूर्व मुतवल्ली, अलाउद्दीन खान मुतवल्ली, शेख जुम्मन मुतवल्ली जामा मस्जिद, लायंस केजार अली, लायंस सतीश यादव, राजेश जायसवाल, गणेश महाजन, जितेंद्र गुप्ता, विवेक ठाकुर, सूरज केसरवानी, बंटी अरोड़ा, अक्षत स्वर्णकार, शाहजहां बेग उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, हारून खान अल्प संख्यक नगर अध्यक्ष, समीर खान, बिलाल खान, राजा खान, साहिल खान, खुर्शीद, इरफान, आदिल, अमान, पत्रकार गण अब्बास अली सैफी, दीपक थवाईत, भरत अग्रवाल, राम किशोर दुबे, गौतम बंजारे, ओंकार केशरवानी, गोविंद बरेठा, नरेश चौहान जनपद सदस्य व पत्रकार, संजय मानिकपुरी, संतोष चौहान, अरुण निषाद, मिलनदास महंत, शिवलाल खूंटे, धीरज बरेठ, रजनी जोल्हे पिंटू जांगड़े, पवन केसरवानी, तिंधवाज खांडेकर, चंद्रकांत साहू, मिथुन यादव, समीप अन्नत आदि जन शामिल हुए।