ड्राइवर महासंघ के तत्वधान में वीर साथी मिलन समारोह का हुआ आयोजन

“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के तत्वधान में केडार बांध में वीर मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के रायपुर जिला धमतरी दुर्ग बिलासपुर गरियाबंद देवभोग महासमुंद सारंगढ़ बिलाईगढ़ बालोद गुरुर भानुप्रतापपुर कांकेर चारामा सरिया बरमकेला आरंग सभी जगह के ड्राइवर साथियों के साथ विशेष विषयों पर चर्चा किया गया और उसकी सहमति बनी सदैव यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया और छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ का प्रभार संजीव देहरी सराईपाली को दिया गया संजीव जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ के प्रत्येक ड्राइवर साथी को जुड़ने के लिए आवाहन की ताकि महासंघ के उद्देश्य सेवा समर्पण सहयोग को सफल कर पाए उक्त आयोजन में सभी जगह के ड्राइवर संघ उपस्थित रहे।जय जवान जय किसान जय ड्राइवर के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।