CHHATTISGARHSARANGARH
थाना प्रभारी विजय चौधरी एन्ड टीम की अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही से दहशत मे शराब तश्कर
“प्रखरआवाज@न्यूज”
अवैध बिक्री के लिए रखे 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त
सारंगढ़ न्यूज़/ पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा सभी थाना / चौकी प्रभारियो को अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी कडे दिशानिर्देश जारी किये गये है।
जिसके परिपालन में मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 14/10/2022 को रेंजरपारा निवासी आकाश निषाद पिता प्रफुल्ल निषाद उर्फ करफूल उम्र 27 वर्ष के कब्जे से एक नीला सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में प्लास्टिक पॉलिथीन के अंदर करीब 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹3000 बरामद कर विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 2, 59 क, आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है, इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी विजय चौधरी, टीकाराम खटकर, महेंद्र सिदार एवं साथियों की रही ।