CHHATTISGARHSARANGARH

थाना प्रभारी विजय चौधरी के आते ही शराबियों और जुआरियों की आई शामत

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

एक सप्ताह के भीतर आबकारी एवं जुआ की कार्यवाही करते हुये कुल 26 आरोपीयो की हुई गिरफ्तारी

सारंगढ न्यूज़/ अवैध शराब एवं जुआ पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, अति० पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री विजय चौधरी द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब एवं जुआ पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये आबकारी के 18 प्रकरण में 18 आरोपी को गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से 70 बल्क लीटर कीमती 7500 रू0 एवं जुआ के 03 प्रकरण में 08 आरोपीयो के गिरफतार किया गया है, कब्जे से जुमला 4250 रू० जप्त किया गया।

मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम सहसपुर में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी आकाश निषाद पिता प्रफुल निषाद उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। इसी प्रकार अन्य 17 प्रकरण धारा 34 (1) क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।• अलग–अलग जगहो में जुआ के 03 प्रकरण में 08 आरोपीयो को गिरफतार कर जुमला 4250 रू0 जप्त किया गय।

जुआ के आरोपीगण

  1. नरसिंह टण्डन पिता दमला टण्डन उम्र 45 वर्ष
  2. मोतीलाल भारती पिता फागुलाल भारती उम्र 30 वर्ष
  3. रामप्यारे भारती पिता कुशल भारती उम्र 30 वर्ष साकिनान उलखर
  4. यशवंत चंद्रा पिता खोजराम चंद्रा उम्र 30 वर्ष
  5. गौरीशंकर साहू पिता मयाराम साहू उम्र 38 वर्ष
  6. महेन्द्र जाटवर पिता राम कुमार जाटवर उम्र 22 वर्ष साकिनान उलखर
  7. राकेश महेश पिता स्व०श्यामलाल उम्र 29 वर्ष
  8. विजय महेश पिता अवधराम उम्र 24 वर्ष साकिनान हरदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button