थाना – सिटी कोतवाली सारंगढ की कार्यवाही
“प्रखरआवाज@न्यूज”
फिर घरे गये 05 सटोरिया
अवैध कारोबारियो पर जारी रहेगी पुलिस कार्यवाही
विवरण :- नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़’ के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा द्वारा सभी थाना / चौकी प्रभारियो को अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर लगातार य प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी कडे दिशानिर्देश जारी किये गये है जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विजय चौधरी द्वारा सट्टा की कार्यवाही करते हुये पांच अलग-अलग प्रकरणों में जुमला रकम 5370 रू० जप्त की गई एवं आबकारी के दो प्रकरण की कार्यवाही की गई है।
प्रकरण क्रमांक 01- मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम गुडेली में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी राज किशोर डेंजारे पिता धनीराम डेंजारे उम्र 43 वर्ष निवासी गुड़ेली के कब्जे से रकम 720 रू० जप्त की गई।
प्रकरण क्रमांक 02- मुखबीर सूचना के आधार पर गढ़चौक सारंगढ़ में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी चंद्रशेखर देवांगन पित देवलाल देवांगन उम्र 32 वर्ष निवासी प्रतापगंज सारंगढ़ के कब्जे से रकम 1250 रू० जप्त की गई।
प्रकरण क्रमांक 03- मुखबीर सूचना के आधार पर गढ़चौक सारंगढ़ में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी गोपाल सोनी पिता घुरुवा सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी गोडिहारी के कब्जे से रकम 750 रू० जप्त की गई।
प्रकरण क्रमांक 04- मुखबीर सूचना के आधार पर पचपेड़ी तालाब के पास में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी कैलाश देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्र 40 वर्ष सा० प्रतापगंज सारंगढ़ के कब्जे से रकम 1550 रू0 जप्त की गई।
प्रकरण क्रमांक 05- मुखबीर सूचना के आधार पर गोडिहारी चौक पास में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी अंगद पटेल पिता लोरो पटेल उम्र 35 वर्ष सा० गोडिहारी के
कब्जे से रकम 1100 रू० जप्त की गई।
प्रकरण क्रमांक 06- मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम कोतरी में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवही कर आरोपी शिव शंकर जांगड़े पिता गनपत उम्र 35 वर्ष सा० कोतरी के कब्जे से अवैध 03 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।
आरोपीयो के विरुद्ध सट्टा एवं आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है। भविष्य में भी अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में प्र०आर० धनेश्वर उरांव, टीकाराम खटकर का विशेष योगदान रहा।