CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

दानसरा में 65 लाख के विभिन्न निर्माण कार्य के भूमि पूजन एवं सरस्वती निशुल्क साइकिल वितरण समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिले

सारंगढ़ न्यूज़/ ग्राम दानसरा में शासकीय बालक प्राथमिक एवं कन्या माध्यमिक शाला भवन रंगमंच निर्माण कार्य,शासकीय हाई स्कूल मरम्मत कार्य ,कन्या प्राथमिक मरम्मत कार्य लागत राशि 65 लाख के भूमि पूजन एवम सरस्वती निशुल्क योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष,शाला विकास समिति के अध्यक्ष दिलीप शर्मा सरपंच चंद्रकुमार सहा, उप् सरपंच शिव निषाद, राजीव युवा मितान क्लब विधान सभा समन्वयक महेंद्र गुप्ता,ओमप्रकाश,भगत मालाकार किशोर शर्मा मुरली साहू राजेश निषाद फुलेश्वर मधु साहू की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई जहां सर्वप्रथम विधिवत पूजा अर्चना कर विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर कार्य का श्रीगणेश किए तत्पश्चात राज्य में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने वर्षों चली आ रही छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना, निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण के तहत शास. हाई स्कूल दानसरा के 21 छात्राओं को अतिथियों ने साइकिल वितरण किया तत्पश्चात कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित किया और कहा कि आज आपके गांव में विभिन्न निर्माण कार्य के भूमि पूजन एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुए हैं जो खुशी की बात है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है जिससे सभी वर्ग खुशहाल हैं आज छात्राओं को साइकिल मिली है आगे वह पढ़ लिख कर अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं जिससे प्रदेश खुशहाल है आप सब देख रहे हैं हाल ही में मुख्यमंत्री जी ने युवाओं से संवाद किया और शिक्षा के क्षेत्र में कई सौगातें दी है इसी तरह लगातार उनके द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने कार्य किए जा रहे हैं आज छत्तीसगढ़ खुशहाल है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सारंगढ़ को जिला बना कर हम सब को बहुत बड़ी सौगात दी है आगे कार्यक्रम को विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित किया और सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बड़ी खुशी की बात है कि हमारी बेटियों को साइकिल मिल रही है जिससे वे आसानी से स्कूल आ सकेंगे और अध्ययन कर सकेंगे साथ ही लंबे समय से जर्जर हो चुके स्कूल भवन के मरम्मत कार्य का भूमि पूजन एवं रंगमंच निर्माण का भूमि पूजन आपके गांव में संपन्न हुआ है छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है चुनाव के पहले हम सब का नारा था किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ हमारी सरकार जो कहती है वह करती है आप सबको पता है कि सारंगढ़ को जिले की सौगात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने दी है अब आप सब को 5 किलोमीटर की दूरी में सभी कार्यालय उपलब्ध हो गए है आप सब आसानी से पढ़ लिख सकेंगे इस वर्ष तो मैंने सारंगढ़ में महिला महाविद्यालय की स्वीकृति भी कराई है आप सबको अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है यही पढ़ाई करेंगे मैं आप सभी आह्वान करती हूं कि बढ़िया से पढ़े लिखे अपने माता-पिता गुरुजनों का नाम रोशन करें और कलेक्टर एसपी विधायक बने। आज छात्राएं साइकिल पाकर गदगद हुई और सभी के चेहरों में खुशियां दिख रही थी इस अवसर पर जनभागीदारी सदस्यगण तथा विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती कामिनी डनसेना, थानेश्वर चंद्रा रोशनलाल देवांगन संदीप मिंज ,लोकेंद्र पटेल एवम ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button