CHHATTISGARHSARANGARH

दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने किया शुभा

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

मुख्य अतिथि के सीट पर घंटों देर तक जिला शिक्षा अधिकारी रही बैठी और कलेक्टर एसपी को किनारे की सीट पर बैठाया गया

जिला प्रशासन के अंतर्गत मातहत कर्मचारी ही सरकारी प्रोटोकॉल का उड़ा रहे माखौल

सीएम भूपेश बघेल जी ने लोक संस्कृति एवं लोक खेलो को दिया नया आयाम –
चंद्रदेव राय

छत्तीसगढ़ ओलंपिक से पारंपरिक खेलो को फिर से जानने का मौका मिला – उत्तरी जांगड़े

सारंगढ़ के कर्तव्यनिष्ठ कलेक्टर एवं एसपी की तरह आप सभी खिलाड़ी भी बड़े अधिकारी बने – चंद्र देव राय

एक अच्छा खिलाड़ी जीवन की समस्याओं का सामना आसानी से करता है – डॉ फरिहा आलम कलेक्टर

छत्तीसगढ़ ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए नया प्लेटफार्म – राजेश कुकरेजा एस पी

सभी खिलाड़ियों की मेहनत को नमन – सोनी बंजारे

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियोंं ने रस्साकसी में हिस्सा लेकर खिलाडिय़ों का किया उत्साहवर्धन

संभाग व राज्य स्तरीय विजयी खिलाड़ियों को चंद्र देव राय एवं उत्तरी जांगड़े ने 20 हजार राशि देने की घोषणा

प्रकाश तिवारी जिला महासचिव युवा कांग्रेस व अभिषेक शर्मा जिलाध्यक्ष एनएसयूआई ने गढ़ चौक में चंद्र देव राय का किया आत्मीय स्वागत

सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़/ आज सारंगढ़ के खेलभाठा मैदान में जिला प्रशासन एवं खेल युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जिला स्तरीय दो दिवसीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों का संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़ ने बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी बंजारे, जिला कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम सारंगढ़ श्रीमती मोनिका वर्मा मंच पर सम्मानीय अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़, श्रीमती वैजयंती नंदू लहरें सदस्य जिला पंचायत, संजय दुबे शास महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष, सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री सदस्य जनभागीदारी प्रेस संपादक, ताराचंद देवांगन मंडी अध्यक्ष भटगांव, रामनाथ सिदार नगर पालिका उपाध्यक्ष, तोष राम साहू जिला अध्यक्ष साहू संघ, परमानंद पटेल, ध्वजाराम पटेल, सुभाष पटेल, चिंता पटेल, शालिक राम नायक बरमकेला, राकेश पटेल ब्लॉक कोषाध्यक्ष एवं जेल समदर्शक, प्रमोद मिश्रा अध्यक्ष सहसपुर सोसाइटी, पार्षद गण श्रीमती कमला किशोर निराला श्रीमती सरिता गोपाल श्रीमती सरिता चंद्रा श्रीमती किरण मल्होत्रा एल्डरमैन गढ़ दामोदर देवांगन धीरज बहीदार अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका, इशरत खान उपाध्यक्ष, महामंत्री नगर कांग्रेसगण भूपेंद्र सिंह ठाकुर, मुकेश यादव, अश्वनी चंद्रा अधिवक्ता, जीतू गुप्ता प्रवक्ता नगर कांग्रेश, मुकेश साहू, नागेश्वर महंत सचिव, जनपद सदस्य गण प्रणव वारे, दुर्गेश अजय, रोहित, नोनो, नरेश चौहान, अशोक वर्मा, नवीन, धर्मेंद्र चौहान, बंटी साहू, किशोर निराला, ललित साहू जनपद सदस्य जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, जिला उपाध्यक्ष द्वय विजय विक्की पटेल सरपंच संघ सचिव, वसीम मोहम्मद, जिला महासचिव द्वय प्रकाश तिवारी प्रकार, राकेश जाटवर विधायक प्रतिनिधि आदिम जाति कल्याण हॉस्टल विभाग, महेंद्र गुप्ता युवा मितान क्लब संयोजक विस, राम सिंह ठाकुर पूर्व यूंका उपाध्यक्ष, शुभम बाजपेई विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र वारे, रामेश्वर चंद्र, योगेश मनहर, नवीन यादव हर्ष यादव, अभिषेक शर्मा जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, राहुल मैत्री, सागर दीवान, धनेश भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

सर्वप्रथम राजकीय गीत अरपा पैरी के धार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पित करती प्रज्वलित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक श्री चंद्रदेव राय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के माध्यम से हर वर्ग को राज्य की पारंपरिक खेलों से जोडऩे का प्रयास कर रही है, इससे पहले देश में कभी भी स्थानीय खेलों का इतने बड़े स्तर पर आयोजन नहीं हुआ है। उन्होंने जिले के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमें तंदुरूस्त रखता है, खेलों से हमारा मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है, उन्होंने गेड़ी और फुगड़ी जैसे खेलों का महत्व गिनाते हुए बताया कि ये आसान खेल नहीं हैं, इन खेलों में शरीर की पूरी मेहनत लगती है, माटी से जुड़ा व्यक्ति ही इन खेलों को खेल सकता है। उन्होंने छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा, सबले बढिय़ा सारंगढिय़ा वाक्य का स्मरण कराते हुए कहा कि सारंगढिय़ा सबले बढिय़ा वाक्य तभी सार्थक होगा जब राज्य स्तर पर सारंगढ़ के खिलाड़ी विजयी होंगे। आगे उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जो भी खिलाड़ी चाहे वह एकल खेल हो या दलीय खेल हो, उसमें अगर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं तो वे और विधायक सारंगढ़ उस खिलाड़ी को अपनी ओर से बीस-बीस हजार रूपये का पुरूस्कार देंगे।

विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी हमारा नया-नया जिला बना है, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करिए। भूपेश बघेल जी ने पारंपरिक खेलों को जिसे हम भूल गए थे उसे फिर से मूर्त रूप दिया है और आज हमें इतना बड़ा मंच मिल रहा है आप सब खूब मेहनत करें।कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने कहा कि महिलाओं, बच्चों और सभी नवयुवकों को इस ओलम्पिक में खेलते देखकर प्रसन्नता हो रही है, उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएँ देते हुए जानकारी दी कि 24 एवं 25 नवम्बर तक खेलभाठा मैदान में जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 14 विभिन्न वर्गों के लगभग 800 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि खेलों से हममें खेल भावना पैदा होती है, जिन लोगों के भीतर ये खेल भावना होती है वे जीवन की हर एक समस्या को बहुत आसानी से सुलझा लेते हैं। आज जिला स्तर के आयोजन के पहले दिन (0-18) आयु वर्ग महिला एवं पुरूष वर्ग के सभी खेल एवं 40 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष वर्ग के सभी खेलों का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। कल 18-40 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडिय़ों की प्रतियोगिता होगी। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा जी ने कहा हम सभी को पारंपरिक खेलों को जानने का अवसर मिला आप सभी खूब मेहनत करें आप सबको हमारी शुभकामनाएं श्रीमती सोनी बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में आप सभी खिलाड़ी की मेहनत को हम नमन करते हैं आप लोग आगे बढ़े सारंगढ़ और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करें।

इस मौके पर संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव ने फीता काटकर खेलों का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् संसदीय सचिव चंद्र देव राय, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े सहित कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी और जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने रस्साकसी खेल में हाथ आजमाया और खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया।

सरकारी कर्मचारी ही मंच पर उड़ाए सरकारी प्रोटोकॉल का माखौल – जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंच में उस वक्त जनप्रतिनिधि और अधिकारियों में चर्चा आम हो गई जब मुख्य अतिथि की सीट में विधायक के बगल में डे जी रानी जांगड़े जिला शिक्षा अधिकारी ओएसडी घंटों देर तक बैठी नजर आई और जब मंच में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक का एक साथ आगमन हुआ तब भी वे अतिथि सीट में ही बैठी रही किसी तरह जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस कप्तान को सीट खोज कर किनारे की पंक्ति में बैठाया गया मंच से जब कुछ जनप्रतिनिधि और पत्रकारों ने संबंधित अधिकारियों की इसकी सूचना विधि फिर भी अधिकारी महोदय बैठी रही जब स्वागत नृत्य समाप्त हो गए तब जाकर ध्यानाकर्षण पर उन्होंने उक्त सीट छोड़ी पूरे कार्यक्रम दरमियान मातहत अधिकारी की प्रोटोकॉल उल्लंघन की चर्चा होती रही।

इन अधिकारियों की रही विशेष उपस्थिति – उक्त मौके पर मंच में स्नेहिल साहू एसडीओपी, सनी पैकरा तहसीलदार, विजय चौधरी थाना प्रभारी, जनपद सीईओ अभिषेक बैनर्जी सारंगढ़, लीलाराम पटेल बरमकेला, सीएमओ मनीष गायकवाड नपा सारंगढ़, मधुलिका सिंह भटगांव, जीवन यादव बरमकेला, संजू पटेल एडीईओ जनपद, श्री मरकाम जी खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राम कश्यप बीइओ, मुकेश कुर्रे अतिरिक्त बीईओ, प्रधान सर प्राचार्य आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, विंध्याराज जी फॉरेस्ट एसडीओ, राजेश तिवारी रेंजर राजू सिदार रेंजर, सूर्यकांत शुक्ला नागरिक आपूर्ति निगम, उपयंत्री गण तारकेश्वर नायक भटगांव, उत्तम उरांव सारंगढ़, क्रीड़ा अधिकारी गण कौशल ठेठवार, फकीरा यादव मोहन केवर्थ, श्रीमती श्रुति चौबे, श्रीमती आरती शुक्ला, श्रीमती ममता साहू, पूजा अकेला, गोविंद साहू, राजाराम साहू, शिव शंकर साहू, राज कुमार पैकरा, सुरेंद्र कुमार पैकरा, मोरध्वज साहू, सिदार जी, प्रमोद यादव, पुलिस जवान, गणमान्य जन मीडिया सहित खेल अधिकारी एवं छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button