CHHATTISGARHSARANGARH
“दुखद घटना” “बिछड़ा कुछ इस अदा से की रुत ही बदल गई।एक शख्स सारे चांपा शहर को वीरान कर गया।”,,,,,,
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
समाजसेवी पूर्व सीएमओ शशि शुक्ला का निधन
सारंगढ़ न्यूज़/ समाजसेवी श्री शशि शुक्ला जी सेवानिर्वित्त पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी निवासी चांपा, मां बमलेश्वरी मंदिर के प्रमुख का मंगलवार रात्रि 9:40 बजे स्वर्गवास हो गया। आज 16 मार्च 10 से 11 बजे के बीच उनके निवास स्थान से स्थित हसदो नदी के तट पर आज मुक्तिधाम में उनके अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरतलब हो कि शशि शुक्ला जी जिंदादिल और दबंग अधिकारी के रूप में सारंगढ़ नगर पालिका में भी सीएमओ के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन पर उनके चाहने वालों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।