CHHATTISGARHSARANGARH
धान खरीदी केंद्र के तालाब में मिला अज्ञात शव क्षेत्र मे दहशत का माहौल
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
चौकी प्रभारी विजय गोपाल ने किया मर्ग कायम
सारंगढ़ न्यूज़/ कनकबीरा के धान खरीदी केन्द्र के पास स्थित टार तालाब में शव मिलने की सूचना पर चौकी प्रभारी कनकबीरा विजय गोपाल ने मौका स्थल में पहुंचकर तस्दीक कर मर्ग कायम किया एवं स्वीपर बुलाकर शव को तालाब से बाहर निकालवाया जो नग्न अवस्था में था वहीं जलीय जीवों ने मृतक के शरीर को नुकसान पहुंचाया था जिसकी स्थल पर पंचनामा कर उपस्थित लोगों से शव की पहचान कराया जिसको स्थानीय लोग नही पहचान पाए वहीं शव का पीएम कराने के उपरांत पुलिस ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में अज्ञात शव का कफन दफन किया गया।