नए जिले सारंगढ़ में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण कर इतिहास रचेगी विधायक उत्तरी जांगड़े
“प्रखरआवाज@न्यूज”
विधायक उत्तरी जांगड़े मुख्य अतिथि के साथ जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी व जिला पुलिस कप्तान लेंगे परेड की सलामी
विधायक उतरी जांगड़े करेंगे मुख्यमंत्री का संदेश वाचन
सारंगढ़ की जनता बनेगी झंडारोहण के ऐतिहासिक स्वर्णिम पल का गवाह
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिले में छत्तीसगढ़ शासन की ओर से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन नवीन जिले में पहली दफा झंडारोहण करके इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराएगी, उनके द्वारा झंडारोहण कर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन के संदेशों का वाचन किया जाएगा तत्पश्चात जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी एवं जिला पुलिस कप्तान के साथ परेड की सलामी लेंगे। शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रातः 9:00 खेल भाटा मैदान में मंच पर ध्वजारोहण 9:02 में सलामी एवं राष्ट्रगान धुन 9:07 में मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण 9:15 में मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन 9:31 पर हर्ष फायर, 9:38 पर मार्च पास्ट एवं माननीय मुख्यमंत्री अतिथि द्वारा परेड कमांडर से परिचय 10:20 में सांस्कृतिक कार्यक्रम 11:15 में झांकियों का प्रदर्शन 11:45 मिनट में प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरण कर अंतिम कार्यक्रम के समापन के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सारंगढ़ रायगढ़ जिले के मुख्यालय सारंगढ़ खेल भाटा मैदान लंबे अरसे के बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण व परेड सलामी की गवाह बनने जा रहे हैं जो पूरे सारंगढ़ वासियों के लिए गौरव का विषय है इस दिन को लेकर कई पीढ़ियों ने संघर्ष किया और यह आप लगाई थी कि जिला बनने के बाद झंडारोहण का हम सब गवाह बनेंगे और आज वह स्वर्णिम पल सारंगढ़ वासियों के समक्ष है।