नगर के पेट्रोल पंप में नार्मल पेट्रोल की अनुपलब्धता पर लोग हुए आक्रोशित!
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास एवम् मातहत आला अधिकारियों से पेट्रोल हमेशा उपलब्ध कराने की अपील!
सारंगढ़!!नगर के कई पेट्रोल पंप पर कई दिनों से लोगों को नॉर्मल पेट्रोल उपलब्ध नहीं हो रहा है सिर्फ पावर पेट्रोल ही उपलब्ध हो रहा है जिससे जनता जनार्दन असंतुष्ट है। ज्ञात हो कि नॉर्मल पेट्रोल से पावर पेट्रोल की कीमत लगभग पांच रुपए प्रति लीटर अधिक है फलस्वरूप जनता पर प्रति लीटर पांच रुपए का अधिक भार पड़ता है,,,लोग नॉर्मल पेट्रोल की मांग करते हैं पर नॉर्मल पेट्रोल नही है कहा जाता है अतएब लोगों में इस बात से आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है जो कि सोशल मीडिया पर स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा है,,नामचीन युवा अधिवक्ता अनुरोध पटेल जो की सामाजिक कार्यों और जनहित के लिए आवाज बुलंद करने के लिए जाने जाते हैं ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में अपनी भड़ास निकालते हुए,समस्त पत्रकार बंधुओं से मामले को उच्चाधिकारियों से अवगत कराने हेतु अनुरोध किया है साथ ही जिला अधिकारियों से भी इस माध्यम से जनता को नॉर्मल पेट्रोल की सदैव उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अपील किया है।