नगर के सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने स्वयं निकले अजय बंजारे और सीएमओ मनीष गायकवाड़
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ नगर पालिका क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनीष गायकवाड अपने सफाई कामगारों को लेकर रायपुर राजमार्ग में सुबह 6 निकले और सफाई का जायजा लिया । नगर के विश्राम गृह से टेलीफोन आफिस तक स्यंम की उपस्थिति में सफाई करवाएं इस दौरान सीएमओ के साथ नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे के प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे भी उपस्थित रहे । उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था का शत प्रतिशत निराकरण करने मिशन मोड में कार्य करने को निर्देशित कियें । मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा नागरिकों से अपील को गई कि शहर नगर वासियों का है । नगर
की सुंदरता , स्वच्छता को विशेष ध्यान देते हुए , कचरा 100% पृथक कर डोर टू डोर कलेक्शन करने, नगर की समुचित सफाई , आम नागरिकों को समुचित पेय जल व्यवस्था एवं वातावरण के प्रदूषण के लिए विशेष कार्य योजना निर्धारित की गई है । प्रत्येक नागरिकों से डोर टू डोर कलेक्शन कार्य में संलग्न स्वच्छता दीदियों को कचरा पृथक कर प्रदान करें।