
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ आज नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे व सीएमओ राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में नशा मुक्ति की शपथ लिया गया जिसमें समाज कल्याण विभाग के नशामुक्ति कार्यक्रमों से प्रभावित होकर राष्ट्र राज्य समाज परिवार व स्वयं के हित में किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों एवं पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली गई।इस दौरान पार्षद गण शुभम बाजपेयी सुनील यादव एल्डरमेन प्रभा सूरज तिवारी कर्मचारियों गोविंद साहू हेम प्रकाश तिवारी प्रीतम देवागंन रोशन यादव एवं अन्य स्टाफगणों की उपस्थिति रही।