नपा अध्यक्ष सोनी बंजारे ने की प्रेसिडेंट इन कॉउंसिल की घोषणा,,,,
रामनाथ सिदार, शांति मालाकार, गीता थवाईत, शुभम बाजपेई, संजीता सिंह, सरिता चंद्रा व कमला निराला को मिला विभाग
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने अपने प्रेसिडेंट इन काउंसिल की घोषणा कर दी है, जिसे नगर पालिका सीएमओ ने जारी किया। जिसमें 2 पुरुष और 5 महिलाओं को विभागो की अहम जवाबदारी सौंपी गई है। नगरपालिका उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार वार्ड नंबर 10 को खाद्य नागरिक आपूर्ति पुनर्वास एवं नियोजन समिति, वरिष्ठ पार्षद श्रीमती शांति मालाकार वार्ड नंबर 5 को स्वास्थ्य व अस्पताल समिति, श्रीमती गीता थवाईत पार्षद वार्ड नं 12 को राजस्व एवं बाजार समिति तो नए चेहरों में श्रीमती कमला किशोर निराला पार्षद वार्ड नंबर 2 को शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण समिति, युवा पार्षद शुभम बाजपेई पार्षद वार्ड नंबर 8 को आवास तथा पर्यावरण एवं लोक निर्माण समिति, श्रीमती संजीता सिंह को विधि सामान्य प्रशासन एवं सामान्य प्रयोजन समिति तथा वार्ड नंबर 11 की पार्षद श्रीमती सरिता शंकर चंद्रा को जल कार्य समिति का विशेष प्रभार व विभाग की अहम जवाबदारी सौंपी गई है। सूत्रों की माने तो अध्यक्ष अपनी इच्छा अनुसार समय-समय पर पी आई सी में परिवर्तन कर अन्य पार्षदों को भी उक्त विभागों की जवाबदारी दे सकती है।