नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष की सारंगढ़ जिला मुख्यालय में होगी जल्द धमाकेदार एंट्री
“प्रखरआवाज@न्यूज”
पार्टी हित, संगठन की मजबूती, युवाओं को अहम जवाबदारी पर होगा कार्य – सुभाष जलान
कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध संघर्ष का छिड़ेगा बिगुल, विधानसभा होगा टारगेट
सारंगढ़-सरसीवा न्यूज़/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पार्टी आलाकमान ने कई जिलों के जिलाध्यक्ष के चेहरे बदले हैं अगर सारंगढ़ बिलाईगढ़ नए जिले की बात की जाए तो यहां संगठन के मजबूत युवा चेहरे सुभाष जलन को जिला अध्यक्ष की अहम जवाबदारी सौंपी गई है। सारंगढ़ मुख्यालय भाजपा नेतृत्व को अलग रख पार्टी ने सामान्य वर्ग से बिलाईगढ़ विधानसभा को मौका दिया है निश्चित तौर पर संगठन में जुझारू युवा चेहरे की नियुक्ति दोनों विधानसभा में बड़ी ऊर्जा का संचार करने और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए पर्याप्त है। सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा जो कांग्रेस के लिए मजबूत गढ़ मानी जा रही है वहीं भाजपा पार्टी के बहुत ही सक्रिय अच्छे चुनावी रणनीतिकार युवा चेहरे को सामने लाकर पार्टी ने यह संकेत दे दिया है की आने वाले विधान सभा चुनाव कांग्रेस के लिए आसान नहीं होंगे, वैसे भी सुभाष जलान सारंगढ़ विधानसभा के लिए कोई नए चेहरे नहीं है, सारंगढ़ शासकीय कॉलेज में प्रारंभ से ही अध्ययनरत रहे सुभाष जलान छात्र संघ चुनाव में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं। पार्टी के विभिन्न पदों पर आसीन रहते हुए दी गई जवाबदारीयों को निभाना सबको साथ लेकर चलना पार्टी फोरम में कार्य करना ही इनको संगठन में मजबूत बनाती है। सूत्रों की माने तो जिलाध्यक्ष बनने के बाद अपने गृह ग्राम सरसीवा में इनका पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया वही दीपावली के बाद जल्द ही सारंगढ़ मुख्यालय में इनकी धमाकेदार एंट्री स्वागत रैली के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसकी पार्टी कार्यकर्ता तैयारी भी कर रहे हैं निश्चित तौर पर उक्त स्वागत रैली के माध्यम से कहीं ना कहीं उक्त रैली पार्टी संगठन की नई दिशा और दशा तय करेगी।
क्या कहते हैं नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जलान ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष जी ने मुझ पर विश्वास जताया मुझे नवीन जिला की अहम जवाबदारी सौंपी है। मेरा उनके विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास रहेगा, सारंगढ़ विधानसभा मेरे लिए नया नहीं है बिलाईगढ़ मेरी कर्म स्थली है तो मेरे लिए
सारंगढ़िया सबले बड़ीया,,,, जिला अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के आला नेताओं और विधानसभा के वरिष्ठ जन के रायशुमारी के पश्चात जल्द ही सारंगढ़ मुख्यालय आना होगा। सभी वरिष्ठ जन पुराने साथियों और युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात होगी, जिला अध्यक्ष बनने के बाद सर्वप्रथम पार्टी फोरम में कार्य करते हुए अनुशासन और संगठन की सक्रियता पर बल देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कांग्रेस सरकार की तानाशाही वादाखिलाफी के विरुद्ध संघर्ष का शंखनाद किया जाएगा आने वाला विधानसभा बहुत अहम होगा।