CHHATTISGARHSARANGARH
नवयुवक दुर्गा समिति जेलपारा के तत्वधान में ओपन चैलेंजमां सिद्धिदात्री डांस प्रतियोगिता का होगा भब्य आयोजन
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ आपको हर्षित मन से सादर आमंत्रित किया जाता है कि नवयुवक दुर्गा समिति जेलपारा के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सिद्धिदात्री डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी डांस प्रेमी व समस्त नगर के प्रतिभागी (डांसर) उक्त प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन कर उत्साहवर्धन करें।
संपर्क सूत्र-
अमित यादव ,9131426023, लालेश यादव ,6263387007, आकाश यादव, 9303308303,
नरेश यादव ,8305458746
अरुण मुखिया ,9300508480