CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

नशे का कारोबार करने वाले युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा, भेजा गया जेल

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

आरोपी के कब्जे से 100 लीटर लगभग कच्ची महुआ शराब कीमती 10000/- रुपये जप्त

गिरफ्तार आरोपी – 01. रामकिशन गोंड पिता अपना राम गोंड उम्र 29 साल साकिन सबरिया डेरा सलौनीकला थाना भटगांव, ,जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.)

जिले मे नवीनपदस्थ श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा महोदय के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल महोदया एवं SDOP महोदय बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर अवैध शराब,जुआ,सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में आज दिनांक 14.02.2024 को जरिए मुखबीर मोबाईल फोन सूचना मिला कि सबरिया डेरा सलोनीकला का एक व्यक्ति अपने पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 11 AV 7190 का चालक रामकिशन गोंड सीट के पीछे में बांधकर प्लास्टिक बोरी में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बेचने के लिए सबरिया डेरा सलोनीकला से ग्राम सलीहाघाट, बंदारी होते परिवहन करते भटगांव की ओर आ रहा है कि सूचना पर हमराह प्रधान आरक्षक 118 श्रवण बरिहा, 66 एकराम सिदार आरक्षक 254,338,238 एवं गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही किये कार्यवाही के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी मोटर सायकल एवं बोरी को रोड पर गिराकर फरार हो गया गवाहों के समक्ष मुताबिक तलाशी पंचनामा के मोटर सायकल के सीट के पीछे रस्सी में बंधा बोरी की तलाशी लिया तलाशी में 200 पाउच कच्ची महुआ शराब प्रत्येक पाउच में 500_500 ML भरा कुल 100 लीटर लगभग कच्ची महुआ शराब मिला एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया फरार आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का पाये जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया फरार आरोपी के मोबाईल लोकेशन से आज दिनांक 15.02.2024 को पातासाजी कर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी रामकिशन गोंड पिता अपना राम गोंड उम्र 29 साल साकिन सलौनीकला थाना भटगांव के विरूद्ध अपराध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी, प्र. आर. 118 श्रवण बरिहा, 66 एकराम सिदार, आरक्षक 254,338,238 एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button