CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
नाम और उम्र से डोकरी है, खुद चलकर मतदान देने का हौसला अभी बाकी है
“प्रखरआवाज@न्यूज”
लोकतंत्र में योगदान अन्य बुजुर्ग और युवा मतदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 17 नवम्बर 2023/ जिले के बिलाईगढ़ विधानसभा के बाघमला मतदान केन्द्र क्रमांक 338 में 93 वर्षीय महिला मतदाता डोकरी पटेल ने उम्र की बाधाओं को आत्मविश्वास और हौसला से पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने स्वयं लाठी के सहारे पैदल आकर उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह अन्य बुजुर्ग और युवा मतदाताओं के लिए लोकतंत्र के निर्माण में अपने योगदान के लिए प्रेरणास्रोत है। वास्तव में देखा जाए तो वो बुजुर्ग महिला (डोकरी पटेल) दुनियां को दिखाना चाहती है कि नाम और उम्र में क्या रखा है, अभी इस शरीर में जान और हौसला बाकी है।