CHHATTISGARHSARANGARH

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन- सतीश

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंंगढ़ । समाजसेवी सतीश यादव द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ जांचे की गई। इस मौके पर श्री कमल किशोर गोपाल मौजूद रहे ।शिविर के दौरान संयोजक सतीश ने कहा कि – स्वस्थ शरीर व्यक्ति को भगवान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा वरदान हैं, लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के हाथ में होता है। इसके लिए उसको नशा और भारी खाना खाने से बचना चाहिए। लेकिन आज के दौर में लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है। इस कारण से वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण से वे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं । इसी क्रम में सतीश यादव ने बताया कि – मौसम के बदलते मिजाज के चलते इस समय रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है । शहरी आैर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बीमार होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कारण समाजसेवी सतीश यादव ने इस शिविर का आयोजन किया । इस मौके पर अखिलेश साहू , कमल किशोर गोपाल सूरज गुप्ता एवं अन्य सहयोगी आदि मौजूद रहें नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में डाॅ. प्रभात उपाध्याय, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. राधेश्याम शर्मा, डॉ. वरूण शर्मा, डॉ. अमित जैन द्वारा कैंप में आए 200 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इसके अलावा मरीजों की ब्लड शुगर, सीबीसी एवं ब्लडप्रेशर आदि की जांचें पूर्णत: नि:शुल्क की गई। शिविर में आए मरीजों को फ्री में दवाओं का वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button