नेशनल एरोबिक में मिला भावना जायसवाल को गोल्ड मेडल
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
*शिर्डी में हुआ 16 वीं आईएसएएफएफ इंडिया नेशनल एरोबिक चैंपियनशिप *
*गोल्ड मेडल पुरस्कृत टीम, अंतर्राष्ट्रीय लेवल के लिए चयनित*
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ नगर के प्रतिभावान होनहार छात्रा भावना जायसवाल इन दिनों महाराष्ट्र अमरावती के फिजिकल कॉलेज श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती डिग्री कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन में बी.पी.एड. की पढ़ाई कर रही है। हाल ही में कॉलेज से 16 वीं आईएसएएफएफ इंडिया नेशनल एरोबिक चैंपियनशिप 2022 शिर्डी महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था। वहा भावना जायसवाल ग्रुप ने स्टेप एरोबिक सीनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय लेवल के लिए चयनित हुए है। भावना जायसवाल गेम के साथ ही साथ पढ़ाई के क्षेत्र में भी अवल रही है। भावना जायसवाल इस तरह से न सिर्फ सारंगढ़ का बल्कि रायगढ़ सहित पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। भावना जायसवाल पूर्व पार्षद मनोज जायसवाल की सुपुत्री है। भावना जायसवाल उसकी इस उपलब्धि पर उनके शिक्षक सहित उनके मित्रों व क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाइयां दी।