CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

पदभार संभालते ही एसडीएम वासु जैन ने बरमकेला क्षेत्र में धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

किसानों के बीच सहज नजर आए एसडीएम, किसानों को दिया अपना मोबाइल नंबर

जारी रहेगा धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण – वासु जैन एसडीएम

सारंगढ़ न्यूज़/ नव पदस्थ एसडीएम युवा आईएएस अधिकारी वासु जैन ने पदभार संभालते ही आज बरमकेला छेत्र का दौरा किया। जिले के सारंगढ़ एसडीएम श्री वासु जैन ने बरमकेला क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। केंद्रों में श्री जैन ने नमी मापक यंत्र में किसानों के धानो की नमी जांच की और समिति प्रबंधक से टोकन, धान की खरीदी आवक और धान के खाद्य विभाग द्वारा धान उठाव (जावक) की जानकारी लिया। एसडीएम जैन ने किसानों से चर्चा कर कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या असुविधा हो तो मुझे अवगत कराएं। किसानों की मांग पर एसडीएम ने प्रबंधक को तत्काल समय पर तोल करने के निर्देश दिए। एक किसान ने एसडीएम से मोबाईल नंबर मांगा, तब एसडीएम ने सहज व्यवहार से किसान को अपना मोबाइल नंबर दिया। श्री जैन ने बरमकेला क्षेत्र के ओडिशा राज्य से जुड़े सीमावर्ती क्षेत्र बड़े नावापारा, बिरनीपाली का निरीक्षण किया। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव, सहायक पंजीयक सहकारिता श्री व्यास नारायण साहू और तहसीलदार आयुष तिवारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण अवैध धान के आवागमन की रोकथाम के लिए सीमा के अंतिम छोर में नाका जांच चौकी स्थापित किया गया है, जिसमें कर्मचारी 24 घंटा पहरेदारी करते है। नव पदस्थ एसडीएम किसानों के बीच बड़े सहज नजर आए, जो लोगो के बीच जाकर सरल और जनहित में कार्य करने की शैली स्पष्ट नजर आई।

आगे भी की जाएगी धान केंद्रों का निरीक्षण – सारंगढ़ एसडीएम ने कहा की आगे भी धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा, केंद्रों में किसानों को समस्या ना हो प्रशासनिक कार्य में पारदर्शिता व निरंतरता भी बनी रहे इसका भी ख्याल रखा जाएगा।

वासु जैन एसडीएम सारंगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button