परसकोल श्रीमद्भागवत एवं छिंद नवधा रामायण में सम्मिलित हुईं अनिका बिनोद भारद्वाज
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज / जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम परसकोल में श्रीमद्भागवत कथा एवं छिंद में अखण्ड नवधा रामायण में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जहां बांके बिहारी लाल से सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज ने ग्रामवासियों की सुख समृद्धि एवं कुशलक्षेम की कामना करते हुए किसानों की धान फसल की पैदावार ज्यादा हो इसके लिए भी प्रार्थना की आयोजन में कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं जेलसंदर्शक राकेश पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति अध्यक्ष एवं जिला युवा कांग्रेस महासचिव बिनोद भारद्वाज,जनपद सदस्य तिहारिन नोनो पटेल,छिंद सरपंच उत्त्तरा भारती,तहसील साहू संघ सारंगढ़ अध्यक्ष बरत राम साहू,नोनो पटेल,राजेन्द्र साहू, रामनारायण साहू, पंच राम यादव, श्रवण साहू, अनिल रात्रे,रामचरण साहू, रामकुमार, मंगलू,सरपंच परसकोल जगबंधु सोनवानी,धनंजय यादव, फूलचंद पटेल, दिलीप पाण्डे, जयलाल पटेल, तुलसी पटेल, गणेश बैरागी, दिगम्बर दास बैरागी, देवनारायण श्रीवास एवं श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस रूखमणी विवाह के दिन हजारों श्रद्धालुओं से ग्राम परसकोल एवं छिंद नवधा रामायण में स्थान भरी हुई थी