CHHATTISGARHSARANGARH

परिचात्मक बैठक में जिलाध्यक्ष सुभाष जालान हुए उपस्थित

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

राज्योंत्व के अवसर पर राज्य का युवा निराश और हताश होकर सड़क पर उतर रहा है – अमित तिवारी

सर्वप्रथम भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया

सारंगढ़ न्यूज़/ नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ प्रथम जिलाध्यक्ष सुभाष जालान की उपस्थिति में सारंगढ़ का परिचयात्मक बैठक रखी गई । बैठक में सर्वप्रथम भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर बैठक कार्यवाही शुभारंभ किया गया।

सुभाष जालान जिला अध्यक्ष भाजपा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़,अमित तिवारी नगर मंडल अध्यक्ष सारंगढ़ ,जगन्नाथ केशरवानी,जुगल केशरवानी, भुवन मिश्रा, दुर्गा ठाकुर, महेन्द्र केजरीवाल,अरविन्द हरिप्रिया अमित अग्रवाल , अजय गोपाल,कुलकीत चन्द्रा,केराबाई मनहर,समीर सिंह श्याम केडिया,मुकेश केशरबानी,श्याम,रविद्र पटेल, रागिनी बानी , प्रीती पटेल ,मीराधरम जोल्हे उपस्थित रही ।

विदित हो कि – इस कार्यक्रम में श्रीमती चंदिका सिंह ठाकुर महामंत्री मोर्चा निर्मला जाय सवाल , मनीषा मगहरिया, पुरुषोत्तम केडिया डब्बू जितेन्द गुप्ता, सुखराम अनंत, मनोज लहरे, तुला सोनवानी,पंकज खूंटें,
कुँज बिहारी आदित्य, टारजन महेश ,रामअवतार यादव,पवन, रामेश्वर सिंह ठाकुर, संगीत सिंह , प्रकाश अग्रवाल, हरिनाथ खूँटे, निराकार ईजारदार, मक्रम जायसवाल, विजय वानी , संजय सोनवानी बिलाईगढ़ के साथ ही साथ अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

इस दौरान जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि – छत्तीसगढ़ का युवा अपने भविष्य के लिए सड़क पर आने को मजबूर है, विवश है ,क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में सारी भर्तियां ठप्प पड़ी हुई है।भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी ने आज ही के दिन हमें अपने पते में छत्तीसगढ़ राज्य लिखने का अधिकार दिया था , लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए यह दुर्भाग्य जनक स्थिति है कि- राज्योंत्व के अवसर पर राज्य का युवा निराश और हताश होकर सड़क पर उतर रहा है । हमें आज से 2023 की तैयारी में जुट जाना है । यह जानकारी नगर मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी के द्वारा दी गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button