परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के द्वारा भजन मेला स्थल में चलाया गया स्वच्छता अभियान
“प्रखरआवाज@न्यूज”
स्वच्छता का अलख जगाने जिला प्रशासन की अनूठी पहल
सारंगढ़ न्यूज़/ स्वच्छता का संदेश देने जिला पंचायत के नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान जी ने ग्राम लेंद्र में स्वच्छता अभियान का आगाज किया उनके साथ पंचायत के समस्त कर्मचारी विधानसभा पंचायत प्रतिनिधि गण शामिल होकर गांव में स्वच्छता का अलख जगाया। आज दिनांक 07 जनवरी को ग्राम पंचायत लेन्धरा, जनपद पंचायत सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ़ में प्रातः 8 बजे से स्वछता अभियान चलाया गया।
गौरतलब हो की ग्राम लेंध्रा में 21, 22, 23, जनवरी 2024 को भजन मेला आयोजित है उसी स्थल में स्वछता अभियान चलाया गया। जिसमें परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान जी व स्वछता टीम एवम ग्राम पंचायत सरपंच, पंचायत स्तर के कर्मचारी, सचिव, रोजगार सहायक NRLM कैडर्स बिहान महिला समूह के सदस्योव ग्राम जन उपस्थित रहे।
स्वछता सर्बिला टीम प्रति सप्ताह जिले में 1 ग्राम पंचायत में स्वछता अभियान चलाती है। सभी लोगो से अपील है की सभी ब्यक्ति सप्ताह में 2 घंटे अपने आसपास व गांव पारा मोहल्ला में स्वछता कर सहयोग करे।ज्ञात हो कि श्री हरि शंकर चौहान जी द्वारा दिनांक 14 दिसंबर 2023 से जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत पोरथ से शुरू किया गया है।
श्री चौहान ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा की सभी लोगो से अपील है कि सभी व्यक्ति सप्ताह में 2 घंटे स्वछता में सहयोग करे।