पीएचई विभाग का प्रधानमंत्री नल जल योजना बना ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सड़क के बीच सीसी रोड को खोद मिट्टी से पाटा गया, क्या होगा बरसात में ?
गांव में आवागमन के साथ बड़े वाहनो का चलना हुआ दूभर
कई महीनो से रुका है काम, पानी सप्लाई चेकिंग के बहाने ठेकेदार कर रहे आराम
कहीं मनमानी और अनियमितता की भेंट न चढ़ जाए प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना
सारंगढ़ न्यूज़। सारंगढ़ पीएचई विभाग और उनके अधिकारी द्वारा नल जल योजना के तहत ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य एवं पाइपलाइन विस्तार का काम ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी कई पंचायतों में कार्य पूर्ण किया जा चुका है लेकिन कई पंचायतों में कहीं मजदूरी भुगतान तो कहीं सड़कों को आधा खोदकर छोड़ दिया गया है और कई पंचायतों में पानी टंकी का काम अभी प्रारंभिक दौर में है। वही कई पंचायतों में नए सीसी रोड को पूरी तरह से ठेकेदार द्वारा उखाड़ा जा रहा है और जब जागरूक जन सीसी रोड के जल्द बनने की बात कहते हैं तो ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया। जिसे जिले की अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है और वही निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। जर्जर और उखड़ी हुई रोड में आवाजाही को लेकर ग्रामीण परेशान है साथ ही कई बड़ी दुर्घटना के घटित होने की आशंका को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, अब देखना यह है कि समय रहते जस का तस सीसी रोड बन पाता है या नहीं या फिर ग्रामीण शासन प्रशासन की दुहाई देते ही रह जाएंगे।
सूत्रों की माने तो पाइपलाइन में स्टील के सामानों की जगह प्लास्टिक के सामानों का उपयोग किया जा रहा है वही विभाग और ठेकेदार पानी सप्लाई और पाइपलाइन कनेक्शन के चेकिंग का बहाना कर आराम फरमा रहा है। कई महीनो से कार्य रोक दिया गया है विभाग है कि विश्व पड़ा हुआ है। आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के महत्वकाक्षी नल जल योजना से कहीं ना कहीं शासन और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। ऐसा ना हो की सरकार की यह योजना मनमानी और अनियमितता की भेंट चढ़ जाए।