पूर्व फॉरेस्टर व समाजसेवी पदुम पटेल का निधन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
कई लोगो व परिवारों की आस थे स्व पदुम पटेल
शरद पटेल व जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार के पिता थे स्व पदुम पटेल
मां काली के बड़े उपासक के रूप में रही इनकी ख्याति
बड़े बेटे शरद पटेल ने दी बाबाकुटी मुक्तिधाम में मुखाग्नि
पीलिया, टाईफाइड जैसे कई बीमारियों के लिए प्राकृतिक दवाई देने का सेवा कर्म करते थे पदुम पटेल
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बबाकुटी निवासी पूर्व फॉरेस्टर व समाजसेवी पदुम पटेल (मालाकार) का आज रात्रि 3:30 बजे निधन हो गया, पदुम पटेल जी लगभग 86 वर्ष के थे, जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, शारीरिक अस्वस्तथा के कारण उनका निधन हुआ, वे अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी व चार पुत्र शरद पटेल, लक्ष्मण मालाकार, अनुज मालाकार व अरुण मालाकार को छोड़ गए। उनके निधन की सूचना मिलते ही सुबह से ही परिवार जन व आस पास के गणमान्य जन बाबाकुटी निवास में एकत्रीत होने लगे, लगभग दोपहर 12 बजे बाबाकुटी मुक्तिधाम में उनके जेष्ठ पुत्र शरद मालाकार ने मुखाग्नि दी, और सैकड़ों लोगों के सम्मुख दाह संस्कार कार्य विधि विधान से पूरा किया गया,
गौरतलब हो की स्व पदुम पटेल कोर्ट अधिकारी शरद पटेल के पिता, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार के ससुर, जनपद सदस्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार के पिता व जनपद सदस्य सरिता मालाकार के ससुर, नपा पार्षद श्रीमती शांति लक्ष्मण मालाकार के ससुर जैसे चर्चित जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के परिवार से थे मगर अंचल में उनकी अलग ही ख्याति थी, कई परिवारों के वे एक आश थे, शहर हो या गांव के लोग अस्पताल व चिकित्सक के इलाज के साथ – साथ इनके पास भी जरूर आते और आयुर्वेदिक दवाएं लेते, बिना इनके आशीर्वाद के लोगो की तसल्ली पूरी नहीं होती, ये मां काली के बड़े उपासक तो थे ही लेकिन निश्वार्थ भाव से गरीब ग्रामीण जन की दिन रात समय बेसमय सेवा करते, ये रिटायर्ड फॉरेस्टर होने के बाद भी पूजा सेवा कर्म ज्यादा जुड़े रहे और लोग इनके व्यवहार के कायल होते गए, इनके निधन से सारंगढ़ वासी दुखी है और सारंगढ़ अंचल में शोक की लहर व्याप्त है।
उनके अंतिम यात्रा में वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे, सूरज तिवारी, घनश्याम मनहर, गनपत जांगड़े, नीरज पटेल खरसिया, गोल्डी नायक, अरविंद हरिप्रिया, चंद्र कु नेताम, राजेश नायक पप्पू, जीवन यादव सीएमओ, परमानंद पटेल, ध्वजारम पटेल, सुभाष पटेल, राधे जायसवाल, मोहन पटेल, किरण जायसवाल, प्रमोद मिश्रा, विनोद तिवारी, अजय बंजारे, रामनाथ सिदार, पवन भैया, पिंटू ठाकुर, देवेंद्र रात्रे, अमित तिवारी, अशोक केजरीवाल, फकीरा यादव, विक्रांत थवाईत, बिंटू छाबड़ा, मुकेश यादव, डॉ राजू सेन, भूपेंद्र ठाकुर, संजय शर्मा, बिट्टू गुप्ता, नवीन भैया, मुकेश साहू, जगदीश अजगल्ले, गौरव शर्मा, बंटी नायक, बिजेंद्र पटनायक, इंद्रजीत मेहरा, अरुण निषाद, रामसिंह ठाकुर, शाहजहां बेग, हारुन खान, अतुल यादव, दिनेश दादा थवाईत, इशरत अली, अम्मू खान, जयजय,चैतन भारद्वाज, प्रदीप गुप्ता, अमितेश केसरवानी संपादक सत्येंद्र बरगाह, राजा खान, भोगेंद्र मनहर, गोपाल केडिया, कमल अग्रवाल, भोला अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, डाकू अग्रवाल, सतीश यादव, अनिल गोपाल, लाला बानी, बिजेंद्र गुड्डू यादव, सुनील यादव, नंदू मल्होत्रा, शंकर चंद्रा, दामोदर देवांगन, शुभम बाजपाई, महेंद्र जी, कमलकांत यादव, राकेश जाटवर, जीतू गुप्ता, अश्वनी, अजय, किशोर भैया, भीम गोश्वामी, शंकर देवांगन नरेश गुप्ता, राजू, राज कमल अग्रवाल, दुर्गेश स्वर्णकार, चारु शर्मा, कन्हैया सोनी, अनुराग तिवारी, रायगढ़ से कन्हैया पटेल, विकास शर्मा, संजू देवांगन, मनोरंजन नायक, विकास बहिदार, बरमकेला से ताराचंद पटेल, किशोर पटेल, नित्या पटेल, कन्हैया सारथी, मनोहर नायक, सरसीवा से ताराचंद देवांगन व साथी, कोसीर से विष्णु चंद्रा, राजेश भारद्वाज, लाल बहादुर चंद्रा, राकेश पटेल, रामगोपाल साहू, देवचरण साहू, कुशल साहू, भगत मालाकार, दिलीप शर्मा, महेंद्र गुप्ता, किशोर शर्मा, शिव निषाद, लोचन पटेल, वैशणव महाराज, श्याम पटेल, राजेश पटेल, नरेंद्र गुड्डू नायक, मुन्ना पटेल, रोहित नायक, किशन कन्हैया पटेल, प्रणव वारे, दुर्गेश अजय, रोहित महिलाने, शंकर, सुनील रावत, अंजन मेहर, गौरव शर्मा, बंटी नायक, बोतू, सोमू, शेख झूम्मन, हसन खान, इकबाल खान, फिरोज, जाकिर खान, जूली, टिकेश्वर, गंगा, सरजू यादव, राकेश, रघुनाथ भैया, शैलेश यादव, गोपाल आदित्य, सोमू यादव, हरी जायसवाल, सुभाष जायसवाल, हर्ष यादव, विजय सिदार, तरुण सोनी, बोधि निषाद, राहुल मैत्री, बिलाल खान,सिद्धू गोपाल, धरम सीदार, संतोष, कैलाश, जनपद के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधी, संगठन व पार्टी नेता, समाजसेवी व्यापारी, पत्रकार व गणमान्य जन बड़ी संख्या में शामिल हुए।