CHHATTISGARHSARANGARH

प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर 17 दिसम्बर को मनाया जाएगा गौरव दिवस

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने संबंधित अधिकारियों को जिले में कार्यक्रम का सुचारू रूप से आयोजन कराने के दिए निर्देश

सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़/कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गौरव दिवस के दिन के आयोजनों की जानकारी समस्त सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार के साथ साझा की एवं आयोजन के संबंध में तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 04 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर को शासन द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले में भी सभी गौठानों, धान खरीदी केंद्रों, हाट-बाजारों, तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों, वनोपज प्रबंधन समितियों के कार्यालय स्थलों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी जाएंगी। सुबह 11 बजे किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं शासन सुबह 11 बजे किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं शासन द्वारा विगत 04 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही शासन की प्रमुख योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
दोपहर 3 बजे प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित करके शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उन्हें दी जाएगी। प्रदेश के वन क्षेत्रों में इसी दिन सुबह 11 बजे तेंदुपत्ता संग्रहण केन्द्रों एवं वनोपज प्रबंधन समिति के कार्यालय स्थलों पर भी किसानों एवं मजदूरों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सभी जिलों में संचालित हाट बाजार स्थलों में भी लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी जाएंगी। नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सुबह 11 बजे से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वार्ड के निवासियों को आमंत्रित करते हुए शासन की 4 वर्षों की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने उक्त कार्यक्रमों में प्रमुखता से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा, सारंगढ़ सीईओ अभिषेक बनर्जी, जिला खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत धु्रव, सहायक पंजीयक सहकारिता व्यास साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button