CHHATTISGARHSARANGARH
प्रांजल जनसेवा समिति सारंगढ़ में करिश्मा के जन्मदिन को अनिका भारद्वाज सभापति ने मनाया
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ में एकमात्र जनसेवा समिति प्रांजल के नाम से संचालित है जहाँ दिव्यांग बच्चों को सभी प्रकार की शिक्षा दी जाती है जहां करिश्मा नाम की बच्ची का जन्मदिन पर सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज ने जाकर बच्ची का जन्मदिन मनाया और सभी बच्चों ने तालियों से अनिका भारद्वाज का स्वागत किया जहाँ संस्था प्रमुख हीरा देवी निराला ने अपने भवन का निरक्षण भी कराया साथ ही दानसरा में एक वृद्धाश्रम भी संचालित करने की बात कही उसके लिए अनिका भारद्वाज ने मदद करने की बात कही साथ ही करिश्मा जो दिव्यांग बच्ची है के जन्मदिन पर बिनोद भारद्वाज अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति, प्रमोद भारद्वाज, गुलशन टांडे, प्रांजल निराला एवं संस्था के लोग और सभी बच्चे भी उपस्थित रहे।