बरमकेला के विकास में सारंगढ़ विधायक ने ठोकी विकास की एक और कील,,,,,
कुम्हारी से तौसीर 3 करोड़ व विक्रमपाली से कर्राकोट 6 करोड़ के सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन
बरमकेला न्यूज़/ सारंगढ़ विधानसभा में सारंगढ़ विधायक ने हर क्षेत्र में विकास को द्रुत गति प्रदान की है।वही बरमकेला अंचल में लगभग 10 करोड़ के विकास कार्यों के सड़क निर्माण का भूमि पूजन करके विकास की राह पर एक और कील ठोक दी है। सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने आज ग्राम कुम्हारी से तौसीर डामरीकरण सड़क निर्माण हेतु लगभग 3 करोड़ 11 लाख राशि के सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया तो वही ग्राम बोईरडीह में 2 लाख राशि का सीसीरोड निर्माण तथा बरमकेला के विक्रमपाली से कर्राकोट डामरीकरण सड़क की स्वीकृत राशि 6 करोड़ 45 लाख के निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधि विधान से किया वही 2 लाख राशि के सीसीरोड निर्माण ग्राम विक्रमपाली स्कूल का लोकार्पण किया। सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने विधि विधान से उक्त भूमि में कुदाली चलाकर भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक उत्तरी जांगड़े ने भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि बरमकेला अंचल का विकास हमारा दायित्व है, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार विकासशील सरकार है। उक्त सड़क निर्माण से आम जनता को लाभ मिलेगा तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उक्त सड़क निर्माण के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, श्रीमती विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य, गणपत जांगड़े जप उपाध्यक्ष सारंगढ़, जिला महामंत्री एवं बरमकेला ब्लाक कांग्रेस प्रभारी महेश देहरी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल, किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष, कन्हैया सारथी जप विधायक प्रतिनिधि, डॉ गोपाल बाघे जिला प्रवक्ता, घनश्याम इज़ारदार, गोपी नायक, सालिकराम नायक, नित्या पटेल, बंटी साहू, सुशील नायक, मनोहर नायक, नोबेल पटेल, भवानी इज़ारदार, अशोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, लक्षमण, मनोरंजन भोई,पुष्पराज बरिहा संतोष अग्रवाल व संगठन के समस्त पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि ग्रामवासी व कांग्रेस के कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे। सरिया थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल एवं सरकारी अधिकारी भी उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल ने सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी व आगंतुक अतिथियों का आभार जताया।