CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
बरमकेला विकासखंड में पौधरोपण अभियान जारी
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 जुलाई 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में बीएमओ बरमकेला डॉ. अवधेश पाणिग्राही ने अपने अधीनस्थ सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में 300 पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे अभियान के रूप में शुरू किया गया है। प्रतिदिन स्वास्थ्य केन्द्रों में पौधरोपण किया जा रहा है। बीएमओ बरमकेला कार्यालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोंदा में नीम, गिलोय, बेल, नीबू और शहतूत का पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कार्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपने विभागीय दायित्वों के निर्वहन के साथ कर रहे हैं। ग्रामीण महिलाएं भी पौधरोपण में अपनी सहभागिता दे रही हैं।