बरमकेला से हो सारंगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जद्दोजहद के बीच ताराचंद पटेल को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनाने कि उठी मांग
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ नविन जिला अस्तित्व में आने के बाद राजनैतिक दलों में कशावट देखने को मिल रहा है, वहीं भाजपा अपना जिले में प्रतिनिधित्व करने वाले जिलाध्यक्ष कि नियुक्ति कर चूका है जिससे कांग्रेस पार्टी में भी जिलाध्यक्ष पद हेतु दायित्व सौपने कि सुगबुगाहट तेज हो गई है और कांग्रेस पार्टी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु अपने दावेदारी को लेकर अब सुर्खियाँ बनाने लगा है, इसी क्रम में आज बरमकेला से कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए ताराचंद पटेल को नियुक्त करने कि मांग एल्डरमैन अभिनव पुजारी, सरपंच संघ, NSUI बरमकेला, जनपद अध्यक्ष तारा शर्मा एवं नगर अध्यक्ष NSUI ने कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से ज्ञापन के माध्यम से मांग कि है और उन्होंने कहा है कि ताराचंद पटेल जैसे स्वच्छ छवि, मिलनसार व्यक्ति को ही जिलाध्यक्ष बनने पर कांग्रेस पार्टी को सारंगढ़ में मजबूती मिलेगी,अब देखना होगा कि बरमकेला ब्लॉक से जिलाध्यक्ष पद को लेकर कई संगठनों में मांग उठने लगी है, तो क्या ताराचंद पटेल ही जिलाध्यक्ष बनेंगे या सारंगढ़ के कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद हेतु और कई लोग अपना पाँव जमाने का विचार पेश करेंगे, सामने विधानसभा चुनाव आने वाली है और अभी कांग्रेस में सभी पदों कि नियुक्ति होनी है जो यह सारंगढ़ जिला कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि ऐसे समय में पार्टी में गुटबाजी कि आशंका बन जाती है वैसे तो जानकार बताते हैं कि सारंगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी हो चुकी है तो क्या इसका फायदा भाजपा उठाएगी सारंगढ़ कि राजनीति में यह विचार तूल पकड़ता नजर आ रहा है, अब देखना होगा कि सारंगढ़ कांग्रेस अपने पार्टी को किस कदर मजबूती प्रदान करेगा। इस मौके पर अभिनव पुजारी एल्डरमैन नगर पंचायत बरमकेला, सुशील नायक, धर्मेंद्र चौहान, पवन नायक, तारा अरुण शर्मा जनपद अध्यक्ष, किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष, नोबेल पटेल, ओंकार पटेल सरपंच संघ अध्यक्ष बरमकेला, हेमशंकर पटेल आमाकोनी सरपंच, गीता रामगोपाल पटेल सरपंच गोबरसिन्हा, रजनी नायक डभरा सरपंच एवं मनोज पटेल धनीगांव सरपंच उपस्थित रहे।