बसपा नेताओं ने कलेक्टर को sir को लेकर दिए ज्ञापन

बसपा का संसद में चुनाव सुधारों पर तीन प्रमुख सुझाव: SIR
समय-सीमा बढ़ाने, आपराधी प्रत्याशियों की जिम्मेदारी तय करने और VVPAT 100% सत्यापन की मांग
सारंगढ़ न्यूज/ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने संसद में चल रही चुनाव सुधारों की चर्चा के बीच तीन अहम सुझाव पेश किए हैं, जो लोक तांत्रिक प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने पर केंद्रित हैं। पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे एक पत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) की समय-सीमा बढ़ाने, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों पर सख्त जिम्मेदारी तय करने तथा ईवीएम – VVPAT की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए 100 प्रतिशत सत्यापन या बैलेट पेपर प्रणाली बहाल करने की मांग की है। पत्र में बसपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह मल्होत्रा ने कहा है कि आज से संसद में चुनाव सुधारों पर व्यापक चर्चा शुरू हो रही है और पार्टी इन सुझावों को तत्काल लागू करने की आवश्यकता बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य चुनाव आयुक्त तथा राज्य चुनाव आयुक्त को भी प्रतिलिपि भेजी है। मल्होत्रा ने जोर दिया कि ये सुधार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त मताधिकार के संवैधानिक अधिकार की रक्षा के लिए अनिवार्य हैं।




