CHHATTISGARHSARANGARH
बांधी जी के सारंगढ़ आगमन पर की सौजन्य मुलाकात -निखिल
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ डॉ.कृष्णा कुमार बांधी जी से मुलाकात कर अतिथि स्वागत किया गया आज उनसे सारंगढ की राजनीतिक चर्चा हुई बंधी जी का आगमन पर आज सारंगढ में मोर आवास मोर अधिकार विधायक निवास घेराव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए थे इस मुलाकात में भाजपा विधान सभा प्रभारी छत्तर सींग जी, जिला अध्यक्ष सुभाष जलान जी ,वरिष्ठ भजपा नेता जगन्नाथ केशरवानी,पूर्व विधायक केर बाई मनहर एवम जिला भजपा मंत्री निखिल बानी जी ने मुलाकात किये।