बालपूर मे तीन दिवसीय भव्य रामनामी भजन मेला का शानदार दूसरा दिन
“प्रखरआवाज@न्यूज”
हजारो की सख्या मे मेला मे लग रही भीड
सारंगढ़ न्यूज/ रामनामी भजन मेला 2 जनवरी से 4 जनवरी तक होगी आज मेला का शुभारंभ किया गया मेला के शुभारंभ मे बिलाईगढ विधायक चंद्रदेव राय व पूर्व विधायक पदमा मनहर व रामनामी समाज के वरिष्ठ कार्य कर्ता और मेला समिति सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे
कोसीर मुख्यालय से महज 4 कि मीटर की दूरी पर स्थित गांव बालपूर मे इस समय भव्य भजन मेला आयोजित है और बता दे आपको की यह भजन मेला रामनामी समाज का बहूत बडे प्रसिद्ध मेला है यह मेला हर वर्ष अलग अलग गांव मे की जाती है जहा मेला मे लाखो लोग पहुंचकर मेला की लुत्फ उठाते हुए मेला की रौनकता बढाते है आज सुबह से ही दिनभर लोगो की चहल पहल रही मेला स्थल झूले सर्कस सिनेमा से सजकर काफी आकर्षक लग रही है जो अंचल के लिए एक बहुत बडी आकर्षक व मनोरंजन का केन्द्र बनी हुई है यह मेला भगवान राम की कथा का व्यान कर गुणगान करती है राम राम