भव्य नगर कीर्तन व शोभा यात्रा निकाल कर श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई गई
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ पहली पातशाही धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 6 नवंबर दिन रविवार को शाम 5:00 बजे गुरु सभा प्रतापगंज से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई । इस शोभायात्रा का प्रथम स्वागत शासकीय ठेकेदार मनोज केडिया और केडिया परिवार के द्वारा मिष्ठान , ठंडा और शीतल जल के द्वारा किया गया । यहां से श्री गुरु नानक देव जी की प्रकाश पर्व की यह नगर कीर्तन मंडली भारत माता चौक , रायगढ़ राजमार्ग, बस स्टैंड ,सिनेमा हॉल चौक, होते हुए नगर के जय स्तंभ चौक, मवेशी बाजार चौक, आजाद चौक होते हुए रात्रि 9 तक विशेष कीर्तन के साथ सिख भाई निकले
इस नगर कीर्तन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि – पंच प्यारे अपने हाथों में कृपाण लिए गुरु ग्रंथ साहेब की रक्षा करते हुए आगे बढ़ रहे थे ।उनके पीछे पीछे महिलाओं की टीम जो हाथों में झांझ, मंजीरा, ढोलक बजाते हुए कीर्तन करते हुए नगर की फेरी कर रहे थे । इस दरमियान सोनू छाबड़ा ने कहा विशेष कीर्तन दीवान गुरुद्वारा में सजाया गया है ।जहां अंत में गुरु का लंगर अटूट बरतेगा जी , नगर के सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि – अधिक से अधिक संख्या में इस लंगर में सम्मिलित होकर गुरु नानक साहेब का सेवा का अवसर पायें । नगर कीर्तन का स्वागत अग्रसेन सेवा संघ द्वारा जय स्तंभ चौक में किया गया । सर्व समाज के लोगों के द्वारा जगह जगह नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए शीतल जल , चाय और बिस्किट की व्यवस्था किए हुए थे ।