CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ में जारी किया गया विधानसभा स्तर पर घोषणा पत्र

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ न्यूज़/ आज दिनांक 10 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ के द्वारा चुनाव कार्यालय स्थानीय केसरवानी भवन में सारंगढ़ विधानसभा के स्तर का घोषणा पत्र जारी किया गया। चुनाव संचालक व वरिष्ठ भाजपा नेता गुरपाल भल्ला की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया जिसमें क्षेत्र की समस्त समस्याओं व विकास के मुद्दों को लेकर घोषणा पत्र कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रेषित किया गया। जारी किए गए घोषणा पत्र में सारंगढ़ में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना, सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय की स्थापना, केंद्रीय विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना, कोसीर व डोंगरी पाली में महाविद्यालय खुलवाना, बरमकेला को अनु विभाग का दर्जा दिलाना व उप पंजीयन कार्यालय खुलवाना, घोघरा नाला में काली मंदिर से जेलपारा पुलिया तक मरीन ड्राइव के तर्ज पर दोनों तरफ सड़क निर्माण व सौंदर्य करण का कार्य करवाना, सारंगढ़ के मास्टर प्लान में प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण करवाना, सारंगढ़ भारत माता चौक से टेंगना पाली जवाहर भवन से विशालपुर तथा बरमकेला सेंट जेवियर स्कूल से गार्डन तक गौरव पथ का निर्माण करवाना, ग्राम लेंधरा विकासखंड बरमकेला में आईटीआई खुलवाना, बरमकेला महाविद्यालय भवन के लिए राशि का आवंटन कराकर भवन निर्माण का कार्य शीघ्र करवाना, राज्य लोक सेवा आयोग व बैंकिंग परीक्षाओं के लिए सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग अकैडमी खुलवाना, व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए सारंगढ़ में परीक्षा केंद्र खुलवाना, सारंगढ़ व बरमकेला नगर के लिए स्वीकृत जल आवर्धन योजना के शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाना, उद्वहन सिंचाई योजना के माध्यम से बरमकेला क्षेत्र के खेतों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना, झोरसोरा बाँध बड़े आ कोनी जाम जोरी उलट नाली का निर्माण करवाना, पर्री टार तालाब का जीर्णोद्धार करवाना, सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित बांधो व उससे संबंधित केनालों की आवश्यकता अनुसार सुधार मरम्मत व नियमित साफ-सफाई व नया सहायक केनालों का निर्माण करवाना, ग्राम पंचायत में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में शेड का निर्माण करवाना, सारंगढ़ व बरमकेला के खेल मैदान स्टेडियम का उन्नयन करते हुए खिलाड़ियों के लिए और भी जरूरी खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाना, बरमकेला में बने पुराने सब्जी मंडी को प्रारंभ करना , सारंगढ़ में नजूल नामांतरण में आ रही परेशानियों को दूर कर नजूल नामांतरण का कार्य प्रारंभ करवाना, टिटहीपाली डोंगी पाली सारंगढ़ बरम किला मार्ग तक सड़क निर्माण, चँदाई से हरदी तक बायपास रोड का निर्माण, खोखसी पाली देव डोंगर से तेंदू ढार बैरियर तक डामरीकरण, किसान भाइयों को खाद बीज समय पर उपलब्ध हो सुनिश्चित किया जावेगा, मंडरा सिंघारी मार्ग नाला में पुल एवं सड़क निर्माण कार्य करवाना , ग्रामीण क्षेत्र के पहुंच विहीन गांव तक पक्की सड़क निर्माण करवाना , पुल विहीन मार्गों के कारण आवागमन बाधित न हो इसके लिए पुल निर्माण करना , सारंगढ़ में सर्व सुविधायुक्त जिला पुस्तकालय की स्थापना करवाना , हायर सेकेंडरी संचालित भवन विहीन शालाओं में शाला भवन निर्माण करवाना, सारंगढ़ मुडा तालाब सुंदरीकरण में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर कर मुड़ा तालाब का सौंदरीकरण का कार्य पुनः प्रारंभ कराकर मुड़ा तालाब पूर्वी छोर से पश्चिमी छोर तक मरीन ड्राइव का निर्माण, किंकारी बांध व पुटका जलाशय में वॉटर स्पोर्ट्स व टूरिस्ट रिजॉर्ट का निर्माण करवाना , बरम केला क्षेत्र के सब्जी वर्गीय किसानों की सुविधा हेतु बाजार व्यवस्था के लिए प्रयास एवं कोल्ड स्टोर का निर्माण करवाना, बरमकेला विकासखंड के ग्राम देवगांव बड़े नवापारा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोसीर भेडवन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करवाना, सारंगढ़ के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के श्री विष्णु महायज्ञ एवं गणतंत्र मेला का प्रतिवर्ष निर्बाध रूप से आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग के माध्यम से करवाना, टिमरलगा नाथल दाई को धार्मिक एवं दार्शनिक स्थल के रूप में विकसित करना, ग्राम घोड़ा में उप स्वास्थ्य एवं कनक बीरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करवाना, गोमर्डा अभयारण्य क्षेत्र के 28 गांव के वासींदों को उनकी समस्याओं से मुक्ति दिलाना वन अधिकार पट्टा में गति लाना, खपान थिपा बवनदाई पहाड़ को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करना, सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाना व सबके लिए आवास सुनिश्चित करना , सारंगढ़ क्षेत्र के सेवा सहकारी समितियां में हुए ऋण घोटाले की जांच कर दोषियों को सजा दिलाना , सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लो वोल्टेज व उच्च दाब के कारण होने विद्युत कटौती को रोकने के लिए बिजली विभाग द्वारा सभी प्रस्तावित स्थान में सब स्टेशन की स्थापना करवाना, सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों के उन्नयन हेतु विभाग से प्रस्तावित लंबित प्रस्ताव को पास कर कर शालाओं का उन्नयन करना , किनकारी जलाशय में उलट व बाई तट विकास नहर का कार्य करना, गिरदावरी के नाम पर किसानों के रकबे में कटौती नहीं करने दी जावेगी, गोमर्डा अभयारण्य क्षेत्र वासियों को तेंदु पट्टा क्षतिपूर्ति राशि ₹3000 दिलाने के लिए प्रयास करना, सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 14 बूटी पारा को कमला नगर से जोड़ने के लिए घोघरा नाल में पुलिया व स्टॉप डैम का निर्माण करना। कुल मिलाकर 48 बिंदुओं पर भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ के द्वारा घोषणा पत्र जारी किया गया है। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button