भारी मात्रा में गांजा जप्त,तस्कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज/ पुलिस कप्तान आशुतोष सिंह एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस के द्वारा लगातार नशा युक्त मामलो में कार्यवाही जारी है ।वही पुलिस कप्तान आशुतोष सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देश पर डोंगरीपाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपियों को पकड़ा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सरहदी राज्य उड़ीसा बॉर्डर पर लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा था , कि थाना डोंगरीपाली पुलिस द्वारा दिनांक 05.04.2023 को मुखबीर पर सोहेला उड़ीसा से बरमकेला मार्ग में डोंगरीपाली गैस गोदाम पास घेराबंदी कर एक सफेद रंग का महिन्द्र बोलेरो वाहन कमांक MP 04 TA 1933 में दो व्यक्ति आरोपी 01. अजय कुमार सिंह पिता स्व० राजदेव सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन -गणेश चौक के सामने, थाना केंट सदर बाजार जिला जबलपुर(म०प्र०)02 आनिध्य चंसोरिया पिता अनिल चंसोरिया उम्र 27 वर्ष साकिन -गणेश चौक के सामने, थाना केंट सदर बाजार जिला जबलपुर( म०प्र०) को
उड़ीसा से मध्य प्रदेश अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर परिवहन करते पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 110 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया है।जबकि थाना डोंगरी पाली में आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 ‘B’ NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया।कार्यवाही में एसआई बेक, एएसआई मानिकपुरी आर0 किरण यादव, आर0 मोतीलाल आर0 चक्रधर सिदार का विशेष योगदान रहा।