CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

भूपेश बघेल का दिवाली धमाका, कांग्रेस देगी महिलाओं को 15000 रू. सालाना

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

कांग्रेस की सरकार बनने पर चलेगी ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’’

मोदी की गारंटी महतारी वंदन योजना के फॉर्म कचरे में – गोल्डी नायक

सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ के साथ सारंगढ़ विधानसभा के समस्त मतदाता बंधुओ और जिले वासियों को दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दीपावली छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिये ऐतिहासिक हो गई है। कांग्रेस नेता व पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता गोल्डी नायक ने बताया की भूपेश बघेल जी ने इस दिवाली बड़ा धमाका किया है और जनता ने मोदी की गारंटी योजना महतारी वंदन योजना को कचरे में फेंक दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज घोषणा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को 15,000 रू. वार्षिक देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आज देवारी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे। जिस तरह से माता लक्ष्मी पांच साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन में अपना आशीर्वाद दी है और हम ‘‘गढ़बों नवा छत्तीसगढ़’’ के अपने मिशन पर चल पड़े हैं। मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। आज देवारी के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं एवं बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते है। इसलिये आज देवारी के शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिये, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाईये हम ‘‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’’ लाँच करेंगे जिसके तहत हम 15,000 रू. प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे।
सभी माताओं और बहनों से बोलना चाहता हूं कि आपको कहीं लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है। कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद सर्वे करायेगी आपके घर। सब ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आयेगा। कोई लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।

प्रखर वक्ता गोल्डी नायक ने कहा की छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से खबरें आ रही है की महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा हुआ कचरा में मिल रहा है यहां ध्यान देने बात योग्य है कि जब माता बहनों महिलाओं ने फॉर्म भरकर जमा किया तो जमा फार्मा कचरे में कैसे मिल रहा है देखा जाए तो 15 वर्षों के भाजपा कार्यकाल में ना तो कोई घोषणा हुई ना फॉर्म भर गया और ना महिलाओं को कोई लाभ मिला बल्कि ग्रहणियों और महिलाओं के किचन का बजट भाजपा ने पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दिया वैसे जनता रोजगार गारंटी वाली कांग्रेस सरकार को जानती है धोखा छल कपट कुछ रचना करने वाली सरकार को 15 साल भुगत चुकी है भूपेश है तो भरोसा है छत्तीसगढ़ में आने वाले समय कांग्रेस का है दीप पर्व के पावन अवसर पर सभी मतदाता बंधु कांग्रेस की पंजा छाप पर मुहर लगाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button