मतदान प्रशिक्षण में डेमो करके सीखने से आत्मविश्वास बढ़ेगा: कलेक्टर श्री धर्मेश साहू
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 अप्रैल 2024/कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ के सेजेस स्कूल में 12 अप्रैल से शुरू किए गए जिला स्तर के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1, 2 और 3 शामिल हुए। प्रतिदिन लगभग 900 अधिकारी-कर्मचारी इस प्रशिक्षण में शामिल होते हैं। यह प्रशिक्षण सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक प्रथम पाली और दोपहर 2 से 6 द्वितीय पाली संचालित होता है। आगामी 18 अप्रैल को भी यह प्रशिक्षण होगा।
कलेक्टर श्री साहू ने प्रशिक्षणार्थी नेहा ठाकुर से पूछे कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान मतदान दल में शामिल थे, तो कैसा अनुभव है। नेहा ठाकुर ने कहा कि हमें प्रेक्टिकली सभी कार्य को ज्ञान होना चाहिए। कलेक्टर श्री साहू ने नेहा ठाकुर के जवाब को सही कहा। कलेक्टर ने कहा कि थ्योरी के साथ-साथ हमें प्रेक्टिकली ईवीएम मशीनों के कनेक्ट, सील, सभी प्रक्रिया का ज्ञान और भौतिक स्तर पर क्रियान्वयन करना आना चाहिए। कार्य का डेमो करके सीखने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। ट्रेनिंग में थ्योरी और समझाने से बेहतर और अच्छा डेमो करके दिखाना है। कलेक्टर श्री साहू ने कई कक्षों में हो रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान श्री साहू ने डाक मत, टेंडर वोट, चैलेंज वोट आदि के बारे में प्रशिक्षणार्थियों से पूछे। प्रशिक्षणार्थियों ने इन सभी के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक एवं स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, मास्टर ट्रेनर चूडामणि गोस्वामी, एस.आर. अजय, जे.आर. बंजारे, एबीईओ मुकेश कुर्रे, प्राचार्य सुदीप्त प्रधान आदि उपस्थित थे।