माँ वैष्णव संगीत महाविद्यालय में मनाया गया सरस्वती पूजा
सारंगढ़ न्यूज़/ मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय गायत्री कुंज रानी सागर सारंगढ़ में बसंत उत्सव विद्या दायिनी माता सरस्वती की समस्त छात्र छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। समस्त शास्त्रीय गायन एवं तबला वादन के छात्र माता सरस्वती की पूजा कर अपनी अपनी तैयारियां प्रस्तुत किए।तथा कत्थक के छात्राओं ने पूजा अर्चना कर विद्यादायिनी माता सरस्वती की वंदना के साथ गुरु वंदना कर अपना कत्थक नृत्य प्रस्तुत किए।
मां वैष्णवी संगीत महाविद्यालय के शाखा ढिमरापुर चौक में भी कत्थक एवं तबला गुरु रूद्र प्रीति वैष्णव द्वारा सभी छात्र छात्राओं के साथ मिलकर बसंत उत्सव एवं माता सरस्वती के पूजा कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
सारंगढ़ के जाने-माने सुप्रसिद्ध कला के धनी गुरुजी श्री मानिक लाल मेहर जी के गरिमा मय उपस्थिति रही, एवं राग यमन में सरस्वती वंदना, एवं राग बसंत बहार में सुंदर प्रस्तुति दिए ।एवं समस्त छात्र छात्राओं को लगन से अभ्यास करने को प्रोत्साहित किए, एवं आशीर्वाद प्रदान किए।
संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एल.डी. वैष्णव द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर समस्त छात्र छात्राओं के साथ सामूहिक सरस्वती वंदना, राग यमन पर,एवं राग बहार में छोटा ख्याल,सितार में राजखानी गत ,के साथ कार्यक्रम का समापन किए,जिसमे श्री रामेश्वर प्रसाद बरेठ जी,एवं प्रिय शिष्य लम्बोदर दास वैष्णव जी,का सहयोग रहा।
!* बिना अभ्येसे से विषम विद्या!* का उदाहरण देते हुए समस्त छात्र छात्राओं को हार्दिक बधाई ,एवं शुभकामनाएं प्रदान किए।