CHHATTISGARHSARANGARH

मां परमेश्वरी देवी महापुराण कथा हुआ शुरू

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ न्यूज/ नगर के देवांगन समाज द्वारा कुलदेवी मां परमेश्वरी के महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 7 दिवसीय का शुभारंभ करने खाड़ा बन तालाब से विधि विधान से कलश पूजन कर कलश यात्रा निकाली गई।

मुख्य जजमान के रूप में ईश्वर विमला देवी देवांगन द्वारा मुख्य कलश सिर पर धारण किया गया, उनके सामने रास्ते को पवित्र करने झाड़ू लगाते और गंगाजल छिडक़ मुख्य यजमान को रास्ता दिया जा रहा था। झाड़ू लगाने में भगवती देवांगन और गंगा जल छिडक़ने का काम शारदा देवांगन कर रही थी। मुख्य कलश के साथ सैकड़ों कलश साथ ही साथ चल रहे थे। इस दौरान समाज के अध्यक्ष पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, उपाध्यक्ष दामोदर देवांगन के साथ युवा देवांगन समाज के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ लंबा पचरी में जल भरकर शोभा यात्रा मां परमेश्वरी देवी की प्रतिमा के साथ निकली।

शोभायात्रा आजाद चौक, नंदा चौक, जय स्तंभ चौक होते हुए मां महाकाली मंदिर, मां समलेश्वरी मंदिर के साथ राजापारा, बीरपारा, संगम चौक, मछली पसरा होते हुए होटल श्री ओम शोभायात्रा पहुंची।

शोभा यात्रा का स्वागत जगह-जगह हुआ

इस दौरान लगभग देवांगन समाज के 5 हजार से अधिक महिला, पुरुष और युवा उपस्थित रहे। कलश शोभायात्रा कार्यक्रम को चार चांद लगा रहे थे, संगीत सम्राट छोटू देवांगन और सहगायिका के भजनों को सुनने के लिए लोग घरों से बाहर निकलकर एक विशाल शोभायात्रा का आनंद ले रहे थे।

कथावाचक श्री किशन राव नव दुर्गा के रथ पर सवार थे। तीन रथ में नवदुर्गा में बैठी हुई थी और वही एक रथ पर मां परमेश्वरी देवी का आदमकद प्रतिमा विराजित थी। यह जानकारी देवांगन समाज अध्यक्ष ईश्वर देवांगन ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button