CHHATTISGARHSARANGARH

मोती पटेल ने धान खरीदी के संबंध मे किसानों और सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों की ली बैठक

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

धान उपार्जन केंद्र मे अन्नदाताओं को ना हो परेशानी – मोती पटेल

सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ में 25 लाख लोगों ने इस बार धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. सरकार के मुताबिक ये रजिस्ट्रेशन 29.42 लाख हेक्टेयर रकबे के लिए किया गया है।
खरीदी की प्रकिया पूरी करने के लिए 2497 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. सरकार के आदेश के मुताबिक सामान्य धान 2040 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान 2060 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदा जा रहा है। साल 2022-23 में एक लाख 29 हजार नए किसानों के एक लाख 9 हजार हेक्टेयर रकबे का नवीन पंजीयन किया गया है, जिसमे सारंगढ़ जिले के किसान भी सम्मिलित हैँ। नये और पुराने किसानों को धान बेचने मे कोई असुविधा ना हो इसके लिए श्री पटेल पटेल ने सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों और किसानों की बैठक आहूत कर नियमानुसार धान बेचने और धान खरीदी हेतु बैठक आहूत कर विस्तृत चर्चा किए।

सॉफ्टवेयर से परेशान अन्नदाता –
खरीफ विपणन वर्ष 2022 2023 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है। मगर इस बार सॉफ्टवेयर की समस्या से किसानों को परेशान कर दिया था। किसानों का रकबा शून्य दिखाने के कारण वे टोकन नहीं कटा पा रहे हैं, जिसे अब सुधारा गया है। जिसकी वजह से उनके धान बेचने का वक्त भी गुजरता जा रहा था। समस्या से जूझ रहे किसान हर दिन तहसील कार्यालय के चक्कर काटने मजबूर रहे।

धान की साफ सफाई और मानको का रखे विशेष ध्यान –

कपरतूंगा मंडी प्रांगण मे हुई बैठक मे किसानों ने एक मत होकर कहा कि किसान मंडी मे धान विक्रय करते समय साफ सफाई और नमी का ध्यान रखेंगे। साथ ही सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों को धान बेचने मे कोई परेशानी नही होगी। किसान अपने सहूलियत के हिसाब से टोकन कटा कर धान बेच सकते हैँ।
समिति के अध्यक्ष मोती पटेल ने किसानों को कहा कि किसानों के आड़ मे कुछ बिचौलिए भी धान बेचने कि कोशिश करते हैँ जिन्हे किसानों को जानकारी प्राप्त होने पर सूचना देना होगा ताकि किसानों कि हक को कोचिए मार ना सकें एवं किसानों को कोई समस्या ना हो इसका धान उपार्जन केंद्र मे विशेष ध्यान रखा जाए।
आज के बैठक मे किसान नेता मोती पटेल के साथ श्री भगत राम, श्री गणेश राम पटेल, श्री परमानंद पटेल, श्री सम्पत पटेल, श्री निर्मल वैष्णव समिति प्रबंधक,लखन, लीलांबर सहित कर्मचारी गण और दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button