CHHATTISGARHSARANGARH
मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से सारंगढ वार्ड क्रमांक 11 में सैकड़ो लोगो को मिली निःशुल्क इलाज
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आज न.पा शहर के वार्ड 11 बरपाली स्वास्थ्य शिविर..में वार्ड के सैकड़ो लोगो को निःशुल्क इलाज किया गया जिसमें ब्लड टेस्ट,शुगर ,पेशाब जांच,बीपी जांच,शर्दी, खासी,बुखार,दर्द, अन्य बीमारी का मौके पर ही जांच कर मुफ्त में दवाई भी वितरण किया गया।जिससे वार्ड के लोगो ने शासन के योजना का प्रशंसा की धन्यवाद ज्ञापित किये। जिसमे मुख्य रूप विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे ,शंकर चंद्रा पार्षद प्रतिनिधि , सी एम ओ संजय सिंह व वार्ड के पार्षद,नगर अध्यक्ष गड़मान्य नागरिक के विशेष सहयोग रहा।स्वास्थ्य लाभ लिजिये स्वास्थ्य रहिये मस्त रहिऐ।